iPhone 14: अगर आप भी आईफोन प्रेमी हैं और आप आईफोन 14 खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डे सेल में आईफोन 14 पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा इस फोन पर बैंक ऑफर के साथ ही एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इस ऑफर का लाभ उठाकर आप आईफोन 14 को 67,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और इस डील के बारे में…
आईफोन 14 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (iPhone 14 specifications and features) की बात करें तो आईफोन 14 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले मिलती है। यह आईफोन ऐपल ए15 बायोनिक चिप से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 12MP का पहला कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12MP का सेंसर मिलता है।
ये भी पढ़ें: DSLR भी फेल! 100MP कैमरा के साथ जल्द लॉन्च होगा Oppo Reno 8T, जानें संभावित कीमत
इसके अलावा कंपनी द्वारा इस फोन में फेस आईडी फीचर भी दिए गए हैं। यह आईपी68 रेटिंग के साथ आता है जिससे यह धूल और पानी से बच सकता है। इसमें 20W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग है और 7.5W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। यह 15W मेगासेफ वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है।
iPhone 14 पर ऑफर
आपको बता दें कि ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इस समय Flipkart Big Saving Days Sale चल रही है। इस सेल का आज आखिरी दिन है। इस सेल में आईफोन14 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 14 प्रतिशत छूट के बाद 67,999 रुपये में बेचा जा रहा है। जबकि इसकी असली कीमत 79,900 रुपये है। इसके साथ ही फोन पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है। सिटी क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत (1 हजार रुपये) तक डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान पर 5 फीसदी का कैशबैक भी मिल सकता है। आप आईफोन 14 को 4,211 रुपये प्रति माह EMI पर भी खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 50MP कैमरा के साथ कहर मचाने आया वीवो का नया 5जी स्मार्टफोन, जानें कीमत
इन सब के अलावा कंपनी इस समय आईफोन 14 पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में अगर मान लीजिए आप एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर का पूरा लाभ उठाने कामयाब हो जाते हैं तो आप इस फोन को (67,999-20,000-1000) 46,999 रुपये में खरीद सकते हैं। लेकिन ध्यान दें कि एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने आईफोन के कंडीशन पर निर्भर करेगी।
- अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें