-विज्ञापन-

स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ Huawei Enjoy 60 Pro लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Huawei Enjoy 60 Pro Launch: हुआवेई ने एन्जॉय 60 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ आता है...

Huawei Enjoy 60 Pro Launch: टेक कंपनी Huawei अपनी Enjoy 60 Series में एक के बाद एक नए स्मार्टफोन को जोड़ रहा है। कंपनी ने इस साल मार्च में वेनिला मॉडल को पेश किया था। इसके बाद पिछले महीने यानी मई 2023 में एन्जॉय 60X को पेश किया, जो 7000mAh बैटरी से लैस आता है। अब, ब्रांड ने इस सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन एन्जॉय 60 प्रो को लॉन्च किया है। यह 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट द्वारा संचालित है। आइये इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Huawei Enjoy 60 Pro की क्या है कीमत?

हुआवेई एन्जॉय 60 प्रो को दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1599 युआन (लगभग 18,700 रुपये) रखी गई है। जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1799 युआन (लगभग 21,000 रुपये) है। ध्यान दें कि अभी इसे चीन में मिंट ग्रीन, गोल्ड ब्लैक और गैलेक्सी सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Huawei Enjoy 60 Pro के स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को चीनी मार्केट के लिए Honor Nova 11i के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश किया है। इस नए स्मार्टफोन में 6.8 इंच का एलसीडी पैनल मिलता है जो 2388×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है।

ये भी पढ़ेंः बाजार में धमाल मचाने आ गए Nokia के दो नए फीचर फोन, बिना इंटरनेट होगी पेमेंट

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस यह स्मार्टफोन 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है। डिवाइस 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए हुआवेई एन्जॉय 60 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस शामिल है। यह 193 ग्राम भारी है और इसकी मोटाई 8.55mm है।

Latest

Don't miss

Skoda ने बंद की अपनी ये धांसू सेडान, जानें क्या रही वजह

Skoda Superb: स्कोडा ने अपनी धाकड़ सेडान कार सुपर्ब...

Renault की कारों पर बंपर डिस्काउंट, 67 हजार रुपये का अधिकतम ऑफर, जानें पूरी डिटेल

Renault Triber: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो अपनी कारों...

Skoda ने बंद की अपनी ये धांसू सेडान, जानें क्या रही वजह

Skoda Superb: स्कोडा ने अपनी धाकड़ सेडान कार सुपर्ब की बिक्री भारतीय बाजार में अब बंद कर दी है। कंपनी ने अपनी इस धांसू...

अब महंगे पेट्रोल की चिंता खत्म, सुजुकी ने तैयार की इथेनॉल से चलने वाली बाइक, जानें फुल डिटेल

Suzuki V-Strom SX: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी कुछ टू व्हीलरों को अपडेट किया है। जिसके बाद अब यह स्कूटर और बाइक 20 फीसदी...

Renault की कारों पर बंपर डिस्काउंट, 67 हजार रुपये का अधिकतम ऑफर, जानें पूरी डिटेल

Renault Triber: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट स्कीम फिलहाल 30 जून 2023 तक लागू...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here