HP Gaming Laptops Launch in India: दिग्गज टेक कंपनी एचपी ने भारतीय बाजार में एक साथ तीन गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी ओमेन और विक्टस गेमिंग लैपटॉप सीरीज का विस्तार किया है। ये तीनों लैपटॉप Victus 16 (2023), HP Omen 16 (2023) और HP Omen Transcend 16 (2023) है। यहां इनकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी है।
Victus 16 (2023) की कीमत और खासियत
विक्टस 16 एचपी के सबसे किफायती गेमिंग नोटबुक में से एक है। इसमें फुल-एचडी रिजॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 16.1 इंच का डिस्प्ले है, जो 100 प्रतिशत sRGB कलर गेमट का वादा करता है। यूजर लैपटॉप को GeForce RTX 4060 मोबाइल GPU के साथ 13th जेनरेशन के Intel Core i7 प्रोसेसर के साथ कॉन्फिगर कर सकते हैं। यह DDR5 रैम, 512GB SSD, HD वेबकैम और बैंग और ओल्फसेन के डुअल स्पीकर के साथ आता है।
एचपी ने ओमेन टेम्पेस्ट कूलिंग समाधान के साथ-साथ आईआर थर्मोपाइल सेंसर के साथ “मजबूत” संयोजन का वादा किया है। इसमें तीन यूएसबी-ए पोर्ट, पीडी सपोर्ट के साथ एक टाइप-सी पोर्ट, एक हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो और एक मल्टी-फॉर्मेट एसडी मीडिया कार्ड रीडर शामिल है।
यह भी पढ़ेंः Realme C55 स्मार्टफोन पर भारी-भरकम छूट, यहां से जल्द खरीदें
कीमत की बात करें तो कंपनी ने विक्टस 16 (2023 को भारत में 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश की है।
HP Omen 16 (2023) की कीमत और फीचर्स
ब्रांड ने एचपी ओमेन 16 (2023) को भारतीय बाजार में 1,04,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। यह 13वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई7 सीपीयू और आरटीएक्स 4050 जीपीयू के साथ आता है। इसमें 32GB तक DDR5 रैम और 1TB स्टोरेज मिलता है।
लैपटॉप में QHD रेजोल्यूशन और 240Hz रिफ्रेश रेट के साथ 16.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले एचपी एचडीआर और 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ बेहतर विजुअल अनुभव प्रदान करता है।
यह भी पढ़ेंः 8GB रैम और Unisoc T820 चिपसेट के साथ Nubia Neo 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
HP Omen Transcend 16 (2023) Gaming Laptop
एचपी का यह नया लैपटॉप 97 वाट ऑवर बैटरी पैक के साथ आता है जो लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करता है। कंपनी इसे सबसे पतला और हल्का गेमिंग लैपटॉप का दावा करती है। यह 2.1 किलोग्राम वजनी और 19.9mm से कम मोटा है।
यूजर लैपटॉप को GeForce RTX 4070 श्रृंखला ग्राफिक्स और 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i9-13900HX प्रोसेसर तक कॉन्फिगर कर सकते हैं। लैपटॉप में दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट और वाई-फाई 6e सपोर्ट है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1,59,999 रुपये है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें