Sunday, 27 October, 2024

---विज्ञापन---

लॉन्च से पहले Honor X50 का AnTuTu स्कोर आया सामने, इस दिन देने वाला है दस्तक

Honor X50 Smartphone: ऑनर अपने नए स्मार्टफोन Honor X50 को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि डिवाइस को 5 जुलाई को चीन में पेश किया जाएगा। हाल ही में, स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया […]

Honor X50

Honor X50 Smartphone: ऑनर अपने नए स्मार्टफोन Honor X50 को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि डिवाइस को 5 जुलाई को चीन में पेश किया जाएगा। हाल ही में, स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया था। अब, एक Weibo यूजर्स ने अघोषित स्मार्टफोन के AnTuTu बेंचमार्क स्कोर का स्क्रीनशॉट साझा किया है।

हॉनर X50 AnTuTu लिस्टिंग

AnTuTu के CPU परीक्षण में, Honor X50 ने 1,74,760 का स्कोर दर्ज किया। GPU, मेमोरी और UX परीक्षणों में, डिवाइस ने क्रमशः 138,731, 144,348 और 120,879 अंक प्राप्त किए। इस तरह यह 578,718 का प्रभावशाली कुल स्कोर दर्ज करने में कामयाब रहा।

गीकबेंच स्कोर

डिवाइस ने गीकबेंच के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 909 और 2726 स्कोर किया था। बेंचमार्किंग स्कोर से पता चलता है कि स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिप स्नैपड्रैगन 778G SoC की तुलना में बेहतर प्रदर्शन प्रदान कर सकता है।

Honor X50 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

रिपोर्ट्स से पता चला है कि अपकमिंग ऑनर X50 में 6.78 इंच का कर्व्ड-एज डिस्प्ले होगा। यह AMOLED डिस्प्ले 2652 x 1200 पिक्सेल का रिजॉल्यूशन और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर प्रदान करेगा। यह मैजिक यूआई 7.1-आधारित एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलेगा।

यह भी पढ़ेंः Google Pixel 6a स्मार्टफोन पर 36% की छूट, बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध, जल्द खरीदें

कैमरे के मोर्चे पर इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल कैमरा शामिल होगा।

उम्मीद है कि ऑनर का यह डिवाइस 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज से लैस होगा। इसमें 35W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,800mAh की बैटरी होगी। इसकी मोटाई 7.98mm और वजन 185 ग्राम होगा।

फिलहाल, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ऑनर X50 की कीमत की जानकारी नहीं दी है। लेकिन, कहा जा रहा है कि इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 युआन (लगभग 18,061 रुपये) होगी। यह व्हाइट, सिल्वर और ऑरेंज कलर ऑप्शन में आएगा।

First published on: Jul 03, 2023 09:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.