Honor x50i: टेक कंपनी ऑनर ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Honor x50i को चीन में लॉन्च किया था, जिसकी बिक्री आज यानी 25 अप्रैल से शुरू हो गई है। ऑनर x50i को पिछले साल लॉन्च हुए Honor x40i के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। अब चीन में इसकी बिक्री शुरू के बाद भारत में भी इसके लॉन्च की चर्चा तेज हो गई है। चलिए ऑनर के इस नए फोन के भारत में लॉन्चिंग डेट से लेकर इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं…
चीन में क्या है कीमत?
Honor x50i को चीनी बाजार में दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें एक 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, तो दूसरा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। दोनों मॉडल की कीमत क्रमशः 1,399 युआन (लगभग 16,598 रुपये) और 1,699 युआन (लगभग 20,158 रुपये) है।
भारतीय वेरिएंट की कीमत और लॉन्चिंग डेट (संभावित)
जहां तक Honor x50i को भारतीय बाजार में दस्तक देने की बात है तो कंपनी संभावना है कि कंपनी अपने इस फोन को भारत में 18 जुलाई को पेश कर सकती है। इसकी कीमत को लेकर खबर है कि ऑनर x50i को 16,690 रुपये में पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी इसके भारतीय वेरिएंट को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है।
Honor x50i के स्पेसिफिकेशन (चीनी वेरिएंट)
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो ऑनर के इस फोन में 6.73 इंच का IPS LCD पैनल है, जिसमें स्क्रीन के टॉप सेंटर पर पंच-होल कटआउट देखने को मिलता है। डिस्प्ले 2388 x 1080 पिक्सल के फुल HD + रिजॉल्यूशन, 90Hz की रिफ्रेश रेट और 93.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के सपोर्ट के साथ आता है।
कैमरा के मोर्चे पर फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। जिसमें 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का स्नैपर है।
हुड के तहत, डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो 12 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ है। यह 7 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ भी आता है।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 13 ओएस के साथ प्री-लोडेड आता है।