---विज्ञापन---

स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 के साथ Honor X50 जल्द होगा लॉन्च, सामने आए स्पेसिफिकेशन

Honor X50 Launch Date: स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर ने इस हफ्ते की शुरुआत में चीन में अपनी 90 सीरीज में ऑनर 90 और 90 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। ये दोनों फोन पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स और धांसू फीचर्स के साथ आते हैं। फिलहाल कंपनी ने इन दोनों फोन को अभी चीन के बाहर के बाजार में […]

Honor X50

Honor X50 Launch Date: स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर ने इस हफ्ते की शुरुआत में चीन में अपनी 90 सीरीज में ऑनर 90 और 90 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। ये दोनों फोन पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स और धांसू फीचर्स के साथ आते हैं। फिलहाल कंपनी ने इन दोनों फोन को अभी चीन के बाहर के बाजार में पेश नहीं की है।

अब, खबर है कि कंपनी एक्स सीरीज में एक नए मिड-रेंज मॉडल पर भी काम कर रही है।  हाल ही में, ऑनर X50 स्मार्टफोन को फुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ TENAA पर देखा गया था, और अब इसे चीन के नेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि डिवाइस जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है।

Honor X50

मॉडल नंबर ALI-AN00 के साथ Honor X50 को चीन के नेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेशन प्राप्त किया। लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि स्मार्टफोन 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और यह 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। डिवाइस का स्विचिंग पावर सप्लाई स्पेसिफिकेशन आउटपुट 5VDC, 2A या 9VDC, 2A या 11DC, और 3.2A MAX को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ेंः Nothing Phone 1 को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका, यहां मिल रही भारी-भरकम छूट

इसकी TENAA लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.75.5 x 7.98mm है और वजन 185 ग्राम है। इसमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो 2652 x 1200 पिक्सेल के 1.5K+ रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की उम्मीद है।

ऑनर का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 128GB, 256GB, और 512GB के स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है। यह 5,700mAh (रेटेड वैल्यू) बैटरी द्वारा संचालित है, जो सुझाव देता है कि इसकी विशिष्ट क्षमता 5,800mAh हो सकती है। संभावना है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 द्वारा संचालित होगा, जो हाल ही में क्वालकॉम द्वारा लॉन्च किया गया एक मिड-रेंज SoC है। फिलहाल इस अपकमिंग फोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

First published on: Jun 03, 2023 11:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.