Honor Pad X9 Tablet: ऑनर 12 जुलाई को कई प्रोडक्ट्स के साथ अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। इससे पहले कंपनी ने अपने Pad X9 टैबलेट को पेश किया है, जो पुराने पैड X8 के सक्सेसर है। इस नए टैबलेट में 11-इंच डिस्प्ले, 7250 mAh की बड़ी बैटरी पैक के साथ बहुत कुछ है। चलिए ऑनर Pad X9 टैबलेट के बारे में विस्तार से जानते हैं…
Honor Pad X9 Tablet: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
ऑनर पैड एक्स9 टैबलेट 11.5-इंच फुलव्यू डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2000×1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 86% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करता है। यह एक पोर्टेबल टैबलेट है, जिसकी मोटाई 6.9mm है और वजन 495 ग्राम है।
हुड के तहत, टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 SoC मिलता है, जिसे 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 6 स्पीकर हैं, जो 360° साउंड प्रदान करते हैं। कंपनी ने फिलहाल इसमें मिलने वाले कैमरे की पुष्टि नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इसके रियर में 5MP का कैमरा और सामने की तरफ 5MP का एक और सेंसर हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः Vivo V27 4G की भारत में लॉन्च डेट का खुलासा! स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक
टैबलेट में 7250 mAh की बैटरी है, जो 22.5W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। हॉनर पैड एक्स9 कनेक्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ नवीनतम एंड्रॉइड 13-आधारित मैजिकओएस 7.1 पर चलता है।
Honor Pad X9 Tablet: कीमत और उपलब्धता
आपको बता दें कि, कंपनी ने ऑनर पैड X9 टैबलेट को यूके में पेश किया है, जहां इसकी कीमत £179.99 (लगभग £179.99 रुपये) है। यह स्पेस ग्रे कलर में आता है। यूरोप में इसे 10 जुलाई से HiHonor के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। फिलहाल, ब्रांड ने इसे भारत में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।