Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

100MP कैमरा के साथ Honor 90 Lite स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

Honor 90 Lite: ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन ऑनर 90 लाइट को यूरोपीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को ऑनर 70 लाइट के सक्सेसर के तौर पर पेश किया है। इस डिवाइस को ऑनर 90 सीरीज से पहले लॉन्च किया गया है, जो 6 जुलाई को वैश्विक स्तर पर लॉन्च […]

Honor 90 Lite

Honor 90 Lite: ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन ऑनर 90 लाइट को यूरोपीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को ऑनर 70 लाइट के सक्सेसर के तौर पर पेश किया है। इस डिवाइस को ऑनर 90 सीरीज से पहले लॉन्च किया गया है, जो 6 जुलाई को वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने के लिए तैयार है। आइये ऑनर 90 लाइट के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Honor 90 Lite के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

ऑनर के इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल डिस्प्ले है जो FHD+ पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। सिक्योरिटी के लिहाज से इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

डिवाइस डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 5GB वर्चुअल रैम और 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस में 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। फोन को पावर देने के लिए 4,500mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

यह भी पढ़ेंः 50MP कैमरा वाले Oppo Reno7 Pro 5G स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर, यहां से जल्द खरीदें

कैमरे की बात करें तो हॉनर 90 लाइट में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है जिसमें f/1.9 अपर्चर वाला 100MP के मेन सेंसर के साथ एक 2MP का मैक्रो लेंस और एक 5MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल यूनिट शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग स्नैपर है।

Honor 90 Lite की क्या है कीमत?

ऑनर 90 लाइट पहले से ही कई यूरोपीय देशों में खरीद के लिए उपलब्ध है। यूके, फ्रांस और जर्मनी में इसकी कीमत 300 यूरो लगभग (26,889 रुपये) है। स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- सियान लेक, टाइटेनियम सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक में पेश किया गया है।

First published on: Jun 20, 2023 07:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.