Tuesday, 26 November, 2024

---विज्ञापन---

Honda की इलेक्ट्रिक मार्केट में एंट्री! अप्रैल में लॉन्च करेगी धांसू Electric Scooter

Honda Electric Scooter: देश में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कारण लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी पसंद कर रहे हैं। इसी को देखते हुए ऑटो कंपनियां मार्केट में धांसू फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश कर रही है। देश में हर बजट सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध है। ऐसे में अगर आप भी बढ़ते पेट्रोल […]

Honda Activa Electric
Honda Activa Electric

Honda Electric Scooter: देश में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कारण लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी पसंद कर रहे हैं। इसी को देखते हुए ऑटो कंपनियां मार्केट में धांसू फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश कर रही है। देश में हर बजट सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध है। ऐसे में अगर आप भी बढ़ते पेट्रोल की कीमतों से परेशान हो गए हैं और एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ईवी मार्केट में एंट्री करने पर विचार कर रही है।

होंडा भारत में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda Electric Scooter)

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने घोषणा की है कि वह अगले महीने (अप्रैल 2023) एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ईवी मार्केट में एंट्री करेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर ये साफ नहीं की है कि लॉन्च होने वाली ये नई इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा इलेक्ट्रिक होगी या कोई और ईवी होगी। अधिक जानकारी 29 मार्च को सामने आएगी। गौरतलब है कि होंडा पहले से ही वैश्विक बाजारों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की एक सीरीज बेचती है। इन प्रोडक्ट्स में किसी एक सेट को कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Hero Splendor को टक्कर देने बाजार में आ गई Honda Shine 100cc, माइलेज में सबका बाप

होंडा के सीईओ ने क्या कहा?

होंडा के अध्यक्ष एमडी और सीईओ अत्सुशी ओगाटा के अनुसार कंपनी के पास भारत में ईवी का एक बड़ा पोर्टफोलियो होगा। होंडा के पास भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की तीन कैटेगरी होगी, जो मुख्य रूप से उनकी टॉप स्पीड पर डिपेंड होगी। पहली ईवी कैटेगरी वाहनों को किसी पंजीकरण या ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी। ओगाटा ने कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के बाद एक हाई-स्पीड ईवी लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः वोडाफोन-आइडिया ने पेश किए दो नए प्लान, 6GB डेटा और 1000 SMS के साथ सबकुछ

होंडा ने नई Shine 100cc को किया लॉन्च

होंडा ने भारतीय मार्केट में अपनी एक नई बाइक Honda Shine 100cc को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। होंडा का दावा है कि यह 100cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक होगी। यानी मार्केट में यह बाइक पहले से मौजूद हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor), हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100), एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) और बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100) को टक्कर देगी।

ये भी पढ़ेंः देशभर के 34 नए शहरों में पहुंचा जियो 5G, कुल आंकड़ा पहुंचा 365

लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इस नई 100cc बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसका प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू होगा, जबकि इसकी डिलीवरी मई 2023 में शुरू होगी। यह 5 कलर ऑप्शन- रेड, ब्लू, ग्रीन, गोल्ड और ग्रे स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक बेस में उपलब्ध होगा।

First published on: Mar 16, 2023 11:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.