Wednesday, 20 November, 2024

---विज्ञापन---

Google Pixel 7a भारत में 11 मई को होगा लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Google Pixel 7a Launch Date In India: पिछले कई दिनों से गूगल पिक्सल 7a सुर्खियों में बना हुआ है। ग्राहक इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। अब कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट का खुलासा किया है। साथ ही लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत भी लीक हो गई है। […]

Google Pixel 7a

Google Pixel 7a Launch Date In India: पिछले कई दिनों से गूगल पिक्सल 7a सुर्खियों में बना हुआ है। ग्राहक इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। अब कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट का खुलासा किया है। साथ ही लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत भी लीक हो गई है। चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में सबकुछ…

Google Pixel 7a: कब होगा लॉन्च

कंपनी ने जानकारी दी है कि गूगल पिक्सल 7a को वैश्विक स्तर पर 10 मई को पेश करेगा। जबकि, 11 मई को यह भारतीय बाजार में दस्तक देगा। साथ ही घोषणा से ये भी पता चलता है कि स्मार्टफोन भारत में बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। लेकिन नामी टिपस्टर पारस गुगलानी ने इस बारे में संकेत दिया है। टिप्सटर के मुताबिक, गूगल Pixel 7a को भारत में 35 हजार से 39 हजार रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेः मात्र 549 रुपये में मिल रहा Realme का ये धाकड़ फोन, यहां मिल रही बंपर छूट

Google Pixel 7a के संभावित स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिक्सल 7a में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले होगा। यह Google के इन-हाउस Tensor G2 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिसका इस्तेमाल Pixel 7 और Pixel 7 Pro में भी किया गया गया है। मेमोरी को लेकर कहा गया है कि यह 8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस होगा।

ये भी पढ़ेः फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल से पहले Google Pixel 7, Pixel 7 Pro पर भारी छूट, बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध

कैमरे की बात करें तो गूगल पिक्सल 7a में OIS के साथ 64MP का रियर कैमरा और 12 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ सेल्फी के लिए 10.8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिए जाने की संभावना है।

डिवाइस को पावर देने के लिए 4,400mAh की बैटरी होगी, जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह 72 घंटे तक चल सकती है और 20W वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हैंडसेट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर चलेगा।

First published on: May 02, 2023 12:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.