POCO X5 Pro 5G: आपका बजट 25 हजार रुपये के आस-पास है और आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए पोको X5 Pro 5G फोन एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह स्मार्टफोन अपने धांसू फीचर्स से के लिए सुर्खियों में बना रहता है। ग्राहक इस फोन को इसलिए सबसे ज्यादा पसंद करते हैं कि इसमें कैमरे से लेकर दमदार बैटरी मिलता है। सबसे खास बात अभी इस स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर भी मिल रहा है, जिससे ग्राहक इस फोन को एमआरपी से और सस्ते में खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि, शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर अभी बिग सेविंग डेज सेल (Flipkart Big Saving Days Sale) चल रही है। इस सेल में अनेकों ब्रांड के स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट के साथ बंपर ऑफर मिल रहा है। इसी तरह इस सेल में पोको के धांसू 5जी फोन POCO X5 Pro 5G को भी भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है। चलिए फोन पर मिल रहे ऑफर और इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं…
POCO X5 Pro 5G: कीमत और ऑफर
फ्लिपकार्ट पर पोको एक्स 5 प्रो 5जी के 128GB+6GB वेरिएंट मॉडल की असली कीमत 25,999 रुपए है, लेकिन सेल में इस फोन को 11% डिस्काउंट के बाद 22,999 रुपए में लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही ग्राहक American Express Credit Card से भुगतान कर 10% की छूट पा सकते हैं। ऐसा ही ऑफर Paytm Wallet से पेमेंट करने पर भी मिल रहा है। हालांकि, इस ऑफर के तहत 100 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है।
ये भी पढ़ेंः 6.3 inch HD+ डिस्प्ले के साथ Nokia C12 भारत में लॉन्च, कीमत 6 हजार रुपये से भी कम
20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस
इसके अलावा फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। आप अपने पुराने को बदलकर 20 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। लेकिन, मान लीजिए आप एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो इस फोन की कीमत (22,999-20,000) 2,299 रुपये रह जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Lapcare के इस स्पीकर के सामने DJ फेल, कीमत भी बजट में
ऐसे हैं POCO X5 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो पोको एक्स5 प्रो में 6.67 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलती है। फोन Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर (108MP + 8MP + 2MP) कैमरा देती है। वहीं, फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 mAh बैटरी दी गई है।