Oppo F19: अगर आपका बजट 15000 रुपये है और आप एक अच्छा स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। यहां हम आपको फ्लिपकार्ट पर चले सेल के बारे में बताएंगे। जिसमें कई स्मार्टफोन्स को भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर चल रहे इस सेल में ओप्पो के धांसू स्मार्टफोन Oppo F19 को आप बेहद सस्ते दाम में अपना बना सकते हैं। 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP 20,990 रुपये है। चलिए विस्तार से इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और इसपर मिल रहे ऑफर के बारे में जान लेते हैं…
ओप्पो F19 को सस्ते में खरीदने का मौका!
फ्लिपकार्ट सेल में ओप्पो के इस स्मार्टफोन को 28 फीसदी डिस्काउंट के बाद 14,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही इस फोन पर बैंक ऑफर के तहत 750 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 14 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। इस तरह मान लीजिए आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ उठाने में कामयाब हो जाते हैं, आप इस फोन को मात्र 240 रुपये में अपना सकते हैं। अब आईये इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं…
ये भी पढ़ें: लावा और ओप्पो के फोन्स पर भारी छूट, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ
Oppo F19 Specifications and Features
ओप्पो एफ 19 में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले 800 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। हैंडसेट स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है।
कैमरे की बात की जाए तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। जिसमें 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2MP का मैक्रो सेंसर और एक 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो 33 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आता है।
ये भी पढ़ें: मात्र 599 रुपये में मिल रहा रियलमी का धाकड़ फोन! जल्द खरीदें
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 11 पर काम करता है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें