Motorola 5G Phone: ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इस समय इलेक्ट्रॉनिक सेल चल रही है। इस सेल में कई स्मार्टफोन को भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। ऐसे में आप इस सेल का फायदा उठाते हुए सस्ते दाम में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक सेल में दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला के धांसू स्मार्टफोन Moto G62 5G को एमआरपी से बेहद कम कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन और इसपर मिल रहे ऑफर के बारे में…
मोटोरोला के 5जी फोन पर बंपर ऑफर (Motorola 5G Phone offer)
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 6GB/8GB रैम के साथ दो वेरिएंट में आता है। इसके साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। 6जीबी रैम वाले फोन को फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि इसकी असली कीमत 21,999 रुपये है। यानी आपको इस फोन पर पूरे 31 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। बैंक ऑफर की बात करें तो कोटक बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 750 रुपये तक का डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है। साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट कैशबैक भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें: 50MP, 6000mAh बैटरी वाला Redmi 10 स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदें, फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट
सबसे खास बात ये है कि आप इस फोन को मात्र 999 रुपये में भी अपना बना सकते हैं। क्योंकि कंपनी की ओर से Moto G62 5G पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 14000 रुपये तक का डिस्काउंट दी जा रही है। लेकिन ध्यान रखें कि एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी। अब आइये मोटोरोला जी 62 के स्पेसिफिकेशन्स जान लेते हैं…
Moto G62 5G की खासियत
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट (8GB+128GB और 6GB+128GB) में उपलब्ध है। हैंडसेट एड्रीनो 619 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है।
ये भी पढ़ें: 48MP कैमरा, 5000mAh बैटरी से लैस Realme 9 5G पर बंपर ऑफर, जल्द खरीदें
कैमरी की बात की जाए तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए हैं। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।जो 20 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर रन करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac , जीपीएस, ए-जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें