iQOO 9 SE 5G: अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर आइकू 9 SE 5G फोन को एमआरपी से बेहद कम कीमत में लिस्ट किया गया है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और इसपर मिल रहे ऑफर के बारे में…
iQOO 9 SE 5G की कीमत और ऑफर
आइकू के इस 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले इस धांसू स्मार्टफोन की असली कीमत 39,990 रुपये है। लिकन अमेजन डील के दौरान इस फोन को 11 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 28,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। साथ ही फोन पर SBI या ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आप 2 हजार रुपये का डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: मात्र 1,199 रुपये में खरीदें Realme C35 स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट पर भारी छूट
इसके अलावा इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 18,050 रुपये तक की छूट मिल सकती है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन पर डिपेंड करेगी। इस तरह एक्सचेंज और बैंक ऑफर का पूरा लाभ उठाने के बाद इस फोन को मात्र 8,949 रुपये में अपना बना सकते हैं।
iQOO 9 SE 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
आइकू 9 एसई 5जी में 6.62 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। जो 120Hz के रिफ्रेश रेट और 300Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। iQOO का यह स्मार्टफोन 12GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक के UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है।
ये भी पढ़ें: आईफोन, सैमसंग सहित अन्य धाकड़ स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर, फ्लिपकार्ट पर मची लूट
iQOO 9 SE 5G Camera and Battery
कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए आइकू 9 एसई 5जी में तीन कैमरे दिए गए हैं। जिसमें 48MP के प्राइमरी लेंस के साथ एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और एक 2MP का मोनो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है। जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह चार्जर फोन की बैटरी को 39 मिनट में फुल चार्ज कर देती है।
ये भी पढ़ें: मात्र 11 रुपये में घर ले जाएं Redmi 11 Prime स्मार्टफोन, कंपनी दे रही है बंपर ऑफर
सिक्योरिटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर रन करता है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें