iPhone 12: अगर आप आईफोन लवर हैं और आप एक नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है। कंपनी आईफोन 12 को बेहद सस्ते दाम में बेच रही है। ग्राहक इस समय iPhone 12 को 59,990 रुपये की बजाय 25,900 रुपये में अपना बना सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं आईफोन 12 के स्पेसिफिकेशन्स और इसपर मिल रहे डील के बारे में…
iPhone 12 की कीमत और ऑफर
आपको बता दें कि 64जीबी इंटरनल वाले आईफोन 12 का MRP 59,900 रुपये है। लेकिन कंपनी इस पर 14 हजार रुपये के डिस्काउंट और बेनिफिट दे रही है। इसके अलावा फोन पर आपको 20 हजार रुपये तक का ट्रेड-इन बेनिफिट भी मिल सकता है। इन डिस्काउंट्स के बाद आईफोन 12 को मात्र 25,900 रुपये में अपना बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः iPhone 13 को बेहद सस्ते में ले जाएं घर, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा बंपर ऑफर
ऐसे हैं iPhone 12 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो आईफोन 12 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए सेरमिक ग्लास शील्ड मिलती है। फोन 256 जीबी तक के रैम ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें A14 बायोनिक चिपसेट मिलता है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन iOS 16 पर काम करता है।
ये भी पढ़ेंः POCO C55 भारत में लॉन्च, धांसू फीचर्स है लैस
iPhone 12 के कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात की जाए तो फोटोग्राफी के लिए iPhone 12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में पावरफुल बैटरी भी मौजूद है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 17 घंटे तक का प्लेबैक ऑफर करती है।