Tecno Spark 9: अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं और आप कम पैसे में एक नए धांसू गेमिंग स्मार्टफोन्स की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ये सुनहरा मौका हो सकता है। दरअसल, टेक्नो के धाकड़ गेमिंग स्मार्टफोन Tecno Spark 9 को भारी डिस्काउंट के बाद बेहद सस्ते में बेचा जा रहा है। आप इस फोन को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से डिस्काउंट के बाद 8 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। चलिए इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत के बारे में जानते हैं।
Tecno Spark 9 पर बंपर ऑफर
टेक्नो स्पार्क 9 के बेस वेरिएंट (4GB रैम और 64GB स्टोरेज) की कीमत 11,499 रुपये रखी गई है। लेकिन अभी यह फोन अमेजन पर 30 फीसदी डिस्काउंट के बाद मात्र 7,999 रुपये में लिस्टेड है। इसके साथ ही Amex Credit Card और Standard Chartered Bank Credit Card से EMI लेनदेन पर 7.5 फीसदी की छूट मिल रही है।
ये भी पढ़ेंः 12GB तक रैम ऑप्शन के साथ iQOO Neo 7 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
इस फोन पर ग्राहकों को बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। HSBC Cashback Card Credit Card से पेमेंट करने पर 5 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। सबसे खास बात इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 7,500 रुपये तक की छूट मिल रही है। हालांकि, ग्राहक इस बात का ध्यान रखें कि एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।
लेकिन, मान लीजिए आप एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ उठाने में कामयाब हो जाते हैं, तो इस फोन को मात्र (7,999-7,500) 499 रुपये में अपना बना सकते हैं। टेक्नो का यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- इनफिनिटी ब्लैक, स्काई मिरर और वाइटैलिटी ग्रीन में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ेंः बाजार में बवाल मचाने आ गया नोकिया का धाकड़ स्मार्टफोन, बिक्री इस दिन से शुरू
Tecno Spark 9 के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो टेक्नो स्पार्क 9 में 6.6 इंच का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले मिलता है। यह डिवाइस MediaTek Helio G37 गेमिंग प्रोसेसर से लैस है। टेक्नो का यह दमदार स्मार्टफोन 7GB तक रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है।
ये भी पढ़ेंः भारत में तहलका मचाने आया वीवो का धाकड़ स्मार्टफोन
Tecno Spark 9 के कैमरा
कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 13MP डुअल कैमरा और डुअल फ्लैशलाइट दी गई है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट Android 12 पर बेस्ड HiOS 8.6 पर काम करता है।