BSNL Cheapest Plan: भारतीय सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए आए दिन नए-नए ऑफर्स का ऐलान करती रहती है। इसके अलावा कंपनी अन्य सस्ते प्लान्स भी अपने यूजर्स को प्रोवाइड कराती है। सस्ते भी इतना सस्ता की आप सोच भी नहीं सकते। जी हां… अगर हम कहें कि बीएसएनएल महज 19 रुपये में 90 दिनों की वैधता वाला प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है, तो आपको ये मजाक लगेगा। है न.. पर ऐसा ही है। जी हां… BSNL अपने ग्राहकों को 19 रुपये में 90 दिनों की वैधता के साथ डेटा भी दे रहा है।
हालांकि, बीएसएनएल के अलावा अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी ग्राहकों को 19 रुपये वाला प्रीपेड प्लान या बजट प्लान पेश कर रही है। इन कंपनियों में Jio, Airtel और Vodafone Idea शामिल है। चलिए विस्तार से जानते हैं सभी के बजट प्लान्स के बारे में…
बीएसएनएल का 19 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (BSNL Cheapest Plan)
BSNL के 19 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को कुल 50MB डेटा मिलता है। इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है। आपको बता दें कि यह एक प्लान एक्सटेंशन पैक है।
Airtel का 19 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Airtel भी अपने ग्राहकों 19 रुपये का प्रीपेड प्लान ऑफर करती है। इस प्लान में कुल 1GB डाटा मिलता है। हालांकि, एयरटेल के इस प्लान की वैधता सिर्फ 1 दिन है।
ये भी पढ़ें: एयरटेल के दो धांसू प्लान, मिलेगा Amazon Prime और Disney+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन
Vodafone Idea का 19 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Vodafone Idea अपने ग्राहकों को 19 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कुल 1GB डाटा देता है। जिसकी वैधता 24 घंटे यानी एक दिन होती है। हालांकि, इस प्लान में मूवीज और टीवी शो का लाभ लिया जा सकता है।
Jio का 26 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio अपने ग्राहको 19 रुपये का प्लान न देकर 26 रुपये का प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 2GB डाटा मिलता है। जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। हालांकि, ध्यान दें कि कंपनी द्वारा यह प्लान सिर्फ JioPhone यूजर्स के लिए ही दिया जा रहा है। यानी इस प्लान का लाभ सिर्फ जियो फोन यूजर्स ही ले सकेंगे। इस प्लान में हाई स्पीड डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाती है।
और पढ़िए –5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Realme 10, जानें कीमत और खासियत
वहीं, जियो का दूसरा 20 रुपये वाला टॉप-अप वाउचर है, जिसमें यूजर्स को 14.95 रुपये का टॉकटाइम मिलता है।
कुल मिलाकर वैधता के मामले में भारत सरकारी की स्वामित्व वाली कंपनी बीएसएनएल का 19 रुपये वाला प्लान सबसे बेस्ट है। बाकी अन्य प्लान में आपको डाटा तो ज्यादा मिलेगा, लेकिन वैधता बीएसएनएल जैसी नहीं मिलेगी।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें