Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Best Recharge Plan: इस रिचार्ज ऑफर की बदौलत बचाएं हर महीने हजारों रुपये! फ्री में पाएं OTT समेत कई बेनिफिट्स

Best Recharge Plan: आजकल का जमा ओटीटी का कहा जाए तो इसमें कोई दो राय नहीं है। कई लोग अब टीवी चैनल्स नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए खुद को एंटरटेन करना ज्यादा पसंद करते हैं। हर यूजर की अपनी अलग-अलग पसंद है, किसी को स्मार्टफोन में तो कोई लैपटॉप या टीवी के जरिए ओटीटी […]

Best ott recharge plan in india, all ott subscription in one pack, all ott recharge plan, ott recharge plan for tv, best ott bundle subscription, airtel ott plans, ott recharge offer, all ott subscription in one app,

Best Recharge Plan: आजकल का जमा ओटीटी का कहा जाए तो इसमें कोई दो राय नहीं है। कई लोग अब टीवी चैनल्स नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए खुद को एंटरटेन करना ज्यादा पसंद करते हैं। हर यूजर की अपनी अलग-अलग पसंद है, किसी को स्मार्टफोन में तो कोई लैपटॉप या टीवी के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का मजा उठा रहा है।

अगर आप उनमें से हैं जो चलते-फिरते अपने स्मार्टफोन में ओटीटी का मजा उठाना चाहते हैं, लेकिन महंगे रिचार्जों को अलविदा कहना चाह रहे हैं तो आप एक खास रिचार्ज प्लान को अपना सकते हैं।

अमेजन प्राइम या नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी का यूज आप अपने फोन के रिचार्ज से भी कर सकते हैं। इसके लिए अब आपको कोई भारी खर्चा नहीं उठाना पड़ेगा। आइए आपको बेस्ट ओटीटी रिचार्ज प्लान (Best OTT Recharge Plan) के बारे में विस्तार से बताते हैं।

ये भी पढ़ेंः 2 मिनट में बुक होगी ट्रेन की कंफर्म टिकट! बस फॉलो करें ये टिप्स

Best Recharge Plan with OTT Benefits

जियो अपने ग्राहकों को 699 रुपये का एक रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। इस प्लान में यूजर्स को Netflix और Amazon Prime जैसे प्लेटफॉर्म का फ्री बेनिफिट मिलता है। ये कंपनी का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान भी कहलाता है जिसमें अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Best Recharge Plan of Rs 699

जियो का 699 रुपये वाला रिचार्ज प्लान ओटीटी के अलावा कई बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा ये प्लान 100 GB डेटा की सुविधा के साथ आता है। डेटा की लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है, लेकिन आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एक फैमिली प्लान भी कहलता है जिसका इस्तेमाल 3 सिम यूजर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 04, 2023 03:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.