Bajaj Triumph 350: बजाज मोटरसाइकिल लवर्स कंपनी की दमदार बाइक Bajaj Triumph 350 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह बाइक 5 जुलाई 2023 को लॉन्च की जाएगी। यह धाकड़ बाइक लगभग 130 km/h की टॉप स्पीड देती है।
400cc पेट्रोल इंजन वेरिएंट का ऑप्शन मिलेगा
इस शानदार बाइक में 350cc से 400cc पेट्रोल इंजन वेरिएंट का ऑप्शन मिल सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और पावरट्रेन के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। अनुमान है कि यह शुरुआती कीमत 2.25 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में मिलेगी।
सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक
Bajaj Triumph 350 मोटरसाइकिल में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक मिलने का अनुमान है। इसमें एबीएस होगा और अट्रैक्टिव अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस जानदार बाइक में ट्यूबलेस टायर और एडवांस फीचर्स मिलेंगे। इसमें हैवी सस्पेंशन मिलेंगे, जो सिटी के साथ ऑफरोडिंग के लिए यह बेस्ट हैं।
यह भी पढ़ें : जानें कब लॉन्च होगी Harley-Davidson X 440? 18 इंच के टायर और कीमत बस इतनी सी!
Royal Enfield 350cc को देगी टक्कर
Bajaj Triumph 350 में टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ग्लॉसी पेंट, यूएसडी फोर्क्स, सिंगल-पीस सीट और ऑल-एलईडी लाइट्स मिलती हैं। फिलहाल इसका एक ही वेरिएंट आएगा। इससे पहले इसकी सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। बाजार में यह बाइक Royal Enfield 350cc को टक्कर देती है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें