Tuesday, 7 January, 2025

---विज्ञापन---

जानें कब लॉन्च होगी धांसू बाइक Bajaj Triumph 350?, मिलेगी 130 km/h की टॉप स्पीड और शानदार फीचर्स

Bajaj Triumph 350: बजाज मोटरसाइकिल लवर्स कंपनी की दमदार बाइक Bajaj Triumph 350 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह बाइक 5 जुलाई 2023 को लॉन्च की जाएगी। यह धाकड़ बाइक लगभग 130 km/h की टॉप स्पीड देती है। 400cc पेट्रोल इंजन वेरिएंट का ऑप्शन मिलेगा इस शानदार बाइक में 350cc से 400cc पेट्रोल […]

Bajaj Triumph 350 price, Bajaj Triumph 350 mileage, auto news, bikes under 2 lakhs
फाइल फोटो

Bajaj Triumph 350: बजाज मोटरसाइकिल लवर्स कंपनी की दमदार बाइक Bajaj Triumph 350 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह बाइक 5 जुलाई 2023 को लॉन्च की जाएगी। यह धाकड़ बाइक लगभग 130 km/h की टॉप स्पीड देती है।

400cc पेट्रोल इंजन वेरिएंट का ऑप्शन मिलेगा

इस शानदार बाइक में 350cc से 400cc पेट्रोल इंजन वेरिएंट का ऑप्शन मिल सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और पावरट्रेन के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। अनुमान है कि यह शुरुआती कीमत 2.25 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में मिलेगी।

Bajaj Triumph 350 price, Bajaj Triumph 350 mileage, auto news, bikes under 2 lakhs

फाइल फोटो

सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक

Bajaj Triumph 350 मोटरसाइकिल में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक मिलने का अनुमान है। इसमें एबीएस होगा और अट्रैक्टिव अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस जानदार बाइक में ट्यूबलेस टायर और एडवांस फीचर्स मिलेंगे। इसमें हैवी सस्पेंशन मिलेंगे, जो सिटी के साथ ऑफरोडिंग के लिए यह बेस्ट हैं।

यह भी पढ़ेंजानें कब लॉन्च होगी Harley-Davidson X 440? 18 इंच के टायर और कीमत बस इतनी सी!

Royal Enfield 350cc को देगी टक्कर 

Bajaj Triumph 350 में टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ग्लॉसी पेंट, यूएसडी फोर्क्स, सिंगल-पीस सीट और ऑल-एलईडी लाइट्स मिलती हैं। फिलहाल इसका एक ही वेरिएंट आएगा। इससे पहले इसकी सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। बाजार में यह बाइक Royal Enfield 350cc को टक्कर देती है।

अभी पढ़ेंटेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

 

First published on: Jun 23, 2023 07:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.