Bajaj Electric Bike: इंडियन बाइक सेगमेंट से बड़ी खबर आई है। अब बजाज केटीएम के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगा। आगामी कुछ सालों में कंपनी कई ईवी बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी अपने फेमस स्कूटर मॉडल चेतक का ईवी मॉडल पेश किया था। बाइक से पहले कंपनी एक ओर इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर सकती है, जो चेतक से एक कदम आगे होगा।
5 KW की क्षमता वाला बैटरी बैक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Bajaj Pulsar या Platina की बजाए केटीएम के साथ न्यू जेनरेशन इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। अनुमान है कि इंडियन बाइक मार्केट को देखते हुए इस बाइक में लगभग 10 हजार वाट की दमदार मोटर मिलेगी। इसके अलावा इसमें करीब 5 KW की क्षमता वाला बैटरी बैक दिया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी अपनी इलेक्ट्रिक बाइकों के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
महज दो घंटे में फुल चार्ज होगी बैटरी
बजाज मोटर देश की प्रतिष्ठित दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। पल्सर कंपनी का सबसे फेमस मॉडल है। इसमें अलग-अजग सीसी इंजन में बाइक बाजार में उपलब्ध हैं। अब कंपनी ईवी सेगमेंट में हाथ अजमाने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Bajaj Electric बाइक की बैटरी नॉर्मल चार्जर से करीब 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। वहीं, फास्ट चार्जर से यह सिर्फ 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी।
डिजिटल ऑडोमीटर और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स
जानकारी के अनुसार इसके दो वैरिएंट बाजार में पेश किए जाएंगे। बाइक की कीमत शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपए एक्स शोरूम रखे जाने का अनुमान है। बाइक का टॉप मॉडल 1.50 लाख रुपये एक्स शोरूम होगा। बजाज की इलेक्ट्रिक बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ वाई-फाई, फास्ट चार्जिंग, राइडिंग मोड, कांबी ब्रेकिंग सिस्टम और नेवीगेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। नई इलेक्ट्रिक बाइक में ABS, डिस्क ब्रेक और सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे।
क्या है ABS, जानें इसके फायदे
एबीएस तकनीक से हादसों का खतरा कम होता है। यह सिस्टम व्हील सेंसर से चलता है। जो सड़क की कठोर स्थितियों को महसूस करते हैं एबीएस को सक्रिय कर देते हैं। इसमें हादसे के दौरान अचानक ब्रेक लगाने पर चालक को सामान्य ब्रेकिंग सिस्टम से वाहन को कंट्रोल करने का अधिक समय मिल जाता है। सेंसर से एंटी-लॉक ब्रेक ऑटोमेटिक रूप से ऐसा शुरू हो जाते हैं। ब्रेक लगाने पर जब वाहन के पहिए लॉक हो जाते हैं, तो वाहन के सड़क की सतह पर खतरनाक तरीके से फिसलने की (खासकर गीली सतह पर) संभावना होती है।