Amazfit Pop 3S SmartWatch: अमेजफिट ने आज यानी 7 जून को भारतीय बाजार में अपनी Pop 3S स्मार्ट वॉच को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कीमत के साथ ही प्रोडक्ट के सभी फीचर्स का खुलासा कर दिया है। हालांकि, ब्रांड ने सेल शुरू होने की तारीख का खुलासा नहीं की है। आइये इस नई किफायती स्मार्टवॉच की खासियतों और कीमत पर एक नजर डालते हैं…
Amazfit Pop 3S के स्पेसिफिकेशन्स
ब्रांड ने अमेजफिट पॉप 3 एस को Amazfit Pop 2 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया है। पिछले मॉडल की तरह नया वियरेबल Zepp OS को बूट नहीं करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पॉप 2 के बाद यह ब्रांड का दूसरा आउटसोर्स प्रोडक्ट है। पॉप 3एस बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन के माध्यम से ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह सुविधा पॉप 2 पर भी उपलब्ध है।
इसके अलावा, वॉच में AOD (ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले) के साथ 1.96 इंच का स्क्वायर शेप AMOLED डिस्प्ले मिलता है। स्क्रीन 502 x 410 पिक्सेल और 330 पीपीआई का रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। पैनल को 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। यह एक ग्लौसी मेटलीक मिड-फ्रेम के साथ आता है। पट्टा और साथ ही बटन स्टेनलेस स्टील से बने होते हैं।
यह भी पढ़ेंः 1.46 इंच डिस्प्ले के साथ NoiseFit Vortex Smartwatch होगी लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
इस धांसू स्मार्ट वॉच में एक ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर के लिए SpO2 सेंसर है। इसमें स्लीपिंग ट्रैकर, स्ट्रेस मॉनिटर, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल, ऐप नोटिफिकेशन, कैमरा शटर कंट्रोल जैसी फीचर्स भी हैं। इस स्मार्ट वॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट मोड है।
यह IP68-रेटेड वॉच पर 100 से अधिक वॉच फेस के साथ आती है। बैटरी बैकअप की बात करें तो दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 12 दिनों तक चलने में सक्षम है।
Amazfit Pop 3S की भारत में क्या है कीमत?
Amazfit Pop 3S की कीमत भारत में 3,999 रुपये रखी गई है। इसे Amazon के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। हालांकि, कंपनी ने अभी ये जानकारी नहीं दी है कि यह बिक्री के लिए कब से उपलब्ध होगी।