Motorola 5G Phone: अगर आप सस्ते दाम में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है। ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला के धाकड़ फोन Moto Edge 30 Pro को भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही इस फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहे हैं, जिसके बाद इसकी कीमत और भी कम हो जाती है। चलिए विस्तार से जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और इसपर मिल रहे ऑफर के बारे में…
सस्ते में ले जाएं Moto Edge 30 Pro
कंपनी ने मोटो एज 30 प्रो के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को भारतीय मार्केट में 55,999 रुपये में लॉन्च की थी। लेकिन अभी यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 37 फीसदी डिस्काउंट के बाद 34,999 रुपये में लिस्टेड है। यानी आप इस फोन को 21000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः 6000mAh बैटरी के साथ Infinix Smart 7 भारत में लॉन्च, इन फोन्स से होगा टक्कर
Motorola 5G Phone पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर
इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर आप 5 पर्सेंट कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा मोटोरोला एज 30 प्रो पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी। इसे दो कलर ऑप्शन- कॉसमॉस ब्लू और स्टारडस्ट वाइट में खरीदा जा सकता है। अब आइये इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।
ये भी पढ़ेंः ओप्पो के इस धाकड़ 5जी फोन पर 21,000 रुपये की छूट, अमेजन से जल्द खरीदें
Moto Edge 30 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो मोटो एज 30 प्रो में 6.41 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है। फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। मोटोरोला के इस फोन में Android 12 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। फोन में Dolby Atmos ट्यूनिंग वाला डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः 7000 रुपये लाइये और घर ले जाइये टेक्नो का ये धाकड़ फोन, बिक्री आज से शुरू
Moto Edge 30 Pro के कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो मोटोरोला के इस फोन (Motorola 5G Phone) में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4800mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 68W TurboPower चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। चार्जर को लेकर दावा है कि फोन की बैटरी को महज 15 मिनट में 0 से 50 फीसदी चार्ज कर देता है।