---विज्ञापन---
दो फिल्में और 2900 करोड़ कलेक्शन, लेकिन फिर इस हसीना ने अचानक क्यों छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री?

बॉलीवुड में हर साल तमाम एक्टर और एक्ट्रेस डेब्यू करते हैं. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में दो शानदार हिट मूवीज देने के बाद, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 2900 करोड़ का कलेक्शन किया हो. ऐसे किसी एक्टर का फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना काफी हैरानी वाला है. हालांकि आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं,जिसने सिर्फ दो फिल्मों में काम किया और दोनों ही हिट रही. तो चलिए जानते हैं आखिर उस एक्ट्रेस ने एक्टिंग क्यों छोड़ी.

दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं वह है जायरा वसीम. उन्होंने बॉलीवुड में साल 2016 में आई फिल्म दंगल से डेब्यू किया था. इस फिल्म में जायरा वसीम ने रेसलर गीता फोगाट का रोल निभाया था. जायरा को अपनी एक्टिंग के लिए खूब तारीफें मिली थी और लोगों ने उन्हें काफी पसंद भी किया था.

दंगल फिल्म महावीर सिंह फोगाट के बारे में है, जो कि एक रेसलर हुआ करते थे और उनका भारत के लिए गोल्ड लाने का सपना अधूरा रह गया था. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी बेटियों को कुश्ती सीखाई और वे भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल लेकर आईं. यह फिल्म रियल लाइफ पर आधारित है. फिल्म में आमिर खान ने महावीर फोगाट का रोल किया था और इसके अलावा इसमें साक्षी तंवर, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख और सुहानी भटनागर नजर आईं थी. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने दुनिया भर में 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

जायरा वसीम दंगल के बाद साल 2017 की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में दिखीं थी. इस फिल्म में जायरा ने एक ऐसी बच्ची का रोल अदा किया है, जो सिंगर बनना चाहती है. लेकिन अपने पिता के डर से वह मुंह छिपाकर गाना गाते हुए इंटरनेट पर अपने वीडियोज पोस्ट करती है. इस मूवी में भी जायरा ने शानदार अभिनय किया और फिल्म ने दुनिया भर में 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. मूवी में आमिर खान भी नजर आए थे और महर वीज ने जायरा की मां का रोल किया था.

दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार ने मिलकर 2900 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके अलावा वह फिल्म द स्काई इज पिंक में प्रियंका चोपड़ा की बेटी के रोल में भी नजर आईं थी. यह फिल्म भी लोगों को काफी पसंद आई थी. हालांकि इतनी सक्सेसफुल फिल्में देने के बाद भी एक दिन जायरा ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया. दरअसल, जायरा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर एक्टिंग छोड़ने के फैसले के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था, " मैं पांच साल पहले बॉलीवुड में आई और इस फैसले से उनकी लाइफ बदल गई. लोगों ने मुझे खूब प्यार दिया, खूब अटेंशन दी. लेकिन पांच साल होने पर मैं ये कहना चाहती हूं कि मैं अपने काम से खुश नहीं हूं." उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला अपने धर्म के लिए लिया है. क्योंकि उन्हें लगता था कि उनका काम उनके धर्म(इस्लाम) और आध्यात्मिक मान्यताओं के रास्ते आ रहा है, जिससे उन्हें सुकून नहीं मिल रहा. इसलिए उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया ताकि वह अल्लाह के करीब आ सकें और उन्हें शांति मिल सके.

बता दें कि जायरा वसीम जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से आती हैं. 23 अक्टूबर 2000 को उनका जन्म हुआ था. वह अब फिल्मों से दूर रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर ही अपने विचार सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. बता दें कि हाल ही में उन्होंने शादी भी की है, जिसकी फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.