Sunday, 11 January, 2026

---विज्ञापन---

Yash Upcoming Movies: 2026-27 में इन 5 मूवीज से तहलका मचाएंगे सुपरस्टार यश

Yash Upcoming Movies: साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर गुरुवार 8 जनवरी को रिलीज हुआ है. टीजर आने के बाद से ही हर जगह यश की चर्चा हो रही है. अपनी फिल्म ‘टॉक्सिक’ से यश जबरदस्त लाइमलाइट लूट रहे हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 19 मार्च 2026 में रिलीज होगी. इसके अलावा भी यश आने वाले दिनों में शानदार फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

टॉक्सिक- सबसे पहले बात करें यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ की तो तकरीबन 4 साल बाद यश इस फिल्म से जबरदस्त वापसी करने वाले हैं. हाल ही में इस फिल्म का टीजर सामने आया है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. फिल्म जल्द ही 19 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें यश के साथ रुक्मिणी वसंत, नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, अक्षय ओबेरॉय, टोविनो थॉमस जैसे कलाकार लीड रोल में हैं.

केजीएफ 3- केजीएफ 1 और 2 की जबरदस्त कामयाबी के बाद अब इसके तीसरे पार्ट पर भी काम चल रहा हैं. डायरेक्टर प्रशांत नील ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इसकी कहानी तैयार है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होनी है.

रामायण पार्ट 1- डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण पार्ट 1 भी इस लिस्ट में हैं. इस फिल्म में यश, रावण के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म 2026 की दीवाली पर रिलीज होगी. इसमें रणबीर कपूर और साई पल्लवी, बॉबी देओल सहित कई स्टार्स शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये फिल्म अबतक की सबसे महंगी हिंदी फिल्म होने वाली है.

रामायण पार्ट 2- नितेश तिवारी की फिल्म रामायण दो पार्ट में आएगी. इसके दूसरे पार्ट को लेकर भी मेकर्स ने जानकारी दी है, जो अगले साल दिवाली यानी 2027 में रिलीज होगी. यश भी इसका हिस्सा होंगे.

साई-फाई फिल्म- रिपोर्ट्स की मानें तो यश डायरेक्टर पीएस मिथरन की एक साई-फाई फिल्म में नजर आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि मिथनर ने स्क्रिप्ट भी तैयार कर ली है. इसे अभी लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

First published on: Jan 08, 2026 03:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.