---विज्ञापन---
Gen Z की सर्च फीड में सबसे आगे सीमा आनंद, आखिर कौन हैं ये बोल्ड और बिंदास हस्ती?

Who Is Seema Anand: आजकल गूगल पर लोग सीमा आनंद का नाम खूब सरक कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है सीमा आनंद कौन हैं? अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं. सीमा आनंद एक माइथोलॉजिस्ट, कहानीकार, लेखिका और सेक्स-पॉजिटिव एजुकेटर हैं. सीमा इंटीमेसी और सेक्स से जुड़े विषयों पर खुलकर बात करती हैं. बेहद ही बोल्ड और बिंदास अंदाज की सीमा आनंद आजकल इंटरनेट पर छाई हुई हैं. दरअसल AI की मदद से उनकी कुछ आपत्तिजनक फोटोज सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो गई, जिसके बाद उन्होंने FIR दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की है.

Gen Z की सर्च फीड में इन दिनों सीमा आनंद छाई हुई हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है, उनका प्रोफेशन. सीमा सेक्स, रिलेशनशिप और इंटीमेसी जैसे विषयों पर खुलकर बातें करती हैं. पिछले कई दिनों से वो चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

सीमा उन विषयों पर बात करती हैं, जिन पर समाज में बात करने से लोग कतराते हैं. वहीं सीमा का मानना है कि ये सामान्य बातें हैं. इनके बारे में सही जानकारी होना जरूरी है.

वैसे तो सीमा उम्र में 63 साल की हैं, लेकिन उनका बोल्ड और कॉन्फिडेंट अंदाज उन्हें हमेशा जवां रखता है. युवाओं से सीमा बड़ी ही सहजता से बात करती हैं. कई इवेंट्स में सीमा सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देते दिखती हैं.

सीमा आनंद की प्रोफेशनल लाइफ देखें तो वो एक स्टोरीटेलर, लेखिका, माइथोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट हैं. सीमा मनोविज्ञान और प्राचीन भारतीय ग्रंथों जैसे कामसूत्र का उपयोग करके सेक्स और रिलेशनशिप जैसे विषयों पर अपनी बात रखती हैं.

सीमा आनंद सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर पॉडकास्ट और इवेंट्स में नजर आती हैं. उन्होंने कामवासना विषय पर पुस्तक भी लिखी है. सीमा भगवद्गीता और प्राचीन कहानियों के जरिए वर्जित विषयों को सहजता से समझाती हैं.