Monday, 12 January, 2026

---विज्ञापन---

कौन है नदीम? जिन्हें माही विज ने कहा I Love You, जानें क्या है Salman Khan से नाता

टीवी के मोस्ट लव्ड कपल में से एक रहे माही विज और जय भानुशाली ने 4 जनवरी 2026 को अपने तलाक को कंफर्म किया है. कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी. वहीं, तलाक के बाद से ही दोनों चर्चा में बने हुए हैं और उनके फैंस भी कई तरह के सवाल कर रहे हैं. इन सभी के बीच तलाक के छह दिन बाद माही विज ने अपने इंस्टाग्राम पर बेस्ट फ्रेंड नदीम के लिए एक स्पेशल पोस्ट किया है. जिसके बाद लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं. नदीम को बर्थडे विश करते हुए महानी ने लंबा चौड़ा पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि नदीम सिर्फ उनके बेस्ट फ्रेंड नहीं बल्कि उनका घर, कंफर्ट, ताकत भी हैं. इस दौरान उन्होंने आई लव यू नदीम भी कहा.

इसके अलावा उन्होंने एक और पोस्ट किया, जिसमें माही ने नदीम और बेटी तारा की फोटो शेयर की. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने तारी की ओर से हैप्पी बर्थडे अब्बा लिखा है. इन दोनों ही पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने माही और नदीम की डेटिंग की अफवाहें उड़नी शुरू कर दी हैं. हालांकि हम जानेंगे कि नदीम कौन हैं और उनका बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान से क्या कनेक्शन है.

बता दें कि नदीम और सलमान खान बचपन के दोस्त हैं. वह सलमान खान के साथ लंबे वक्त से काम कर रहे हैं और दबंग खान के प्रोडक्शन बिजनेस में हाथ बटाया.

नदीम सलमान के टीवी प्रोडक्शंस कंपनी सलमान खान टीवी (SK TV) को संभालते हैं. वह इसके फाउंडर हैं. यह कंपनी सलमान के टीवी और ओटीटी कंटेंट को भी देखती है. इसके बैनर तले द कपिल शर्मा शो को भी प्रोड्यूस किया गया था.

साल 2018 में जब सलमान खान ने एसके टीवी की शुरुआत की थी, तब उन्होंने नदीम को मैनेजिंग पार्टनर अनाउंस किया था. वहीं, एक बार कपिल शर्मा के शो में सलमान ने नदीम को लेकर बताया था कि वह कई बार इनके चक्कर में फंस चुके हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि उनका करीबी दोस्त अक्सर लोगों से कहता है कि वह खराब मूड में है ताकि उसे मीटिंग्स से बाहर निकलने में मदद मिले.

बता दें कि सलमान खान भी कई बार नदीम को लेकर बात कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि नदीम उनके करीबी दोस्तों में से एक हैं, जो उनके सभी राज जानते हैं.

First published on: Jan 11, 2026 02:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.