---विज्ञापन---
कौन है साउथ सुपरस्टार यश के साथ ‘टॉक्सिक’ में बोल्ड सीन देने वाली हसीना? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रोमांटिक सीन

'केजीएफ' फेम रॉकिंग स्टार यश एक बार फिर पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. उनकी अवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक' (Toxic) का टीजर रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही इसने इंटरनेट पर आग लगा दी है. लगभग 3 मिनट के इस टीजर में खूंखार वायलेंस, डार्क शेड्स और जबरदस्त स्वैग देखने को मिल रहा है. लेकिन इस पूरे टीजर में जिस एक चीज ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, वह यश के साथ कार में नजर आई एक 'मिस्ट्री गर्ल' है.

कौन है वो खूबसूरत हसीना?- टीजर में यश के साथ कार के अंदर एक बेहद खूबसूरत महिला को इंटीमेट अंदाज में दिखाया गया है. चंद सेकेंड्स के इस बोल्ड सीन ने भारतीय दर्शकों के बीच खलबली मचा दी है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर यह विदेशी सुंदरी कौन है? अगर आप भी इस चेहरे को देखकर दीवाने हो गए हैं, तो आपको बता दें कि इस ग्लोबल ब्यूटी का नाम नताली बर्न (Natalie Burn) है.

हॉलीवुड फिल्मों में भी किया काम- नताली भले ही भारतीय लोगों के लिए एक नया चेहरा हों, लेकिन इंटरनेशनल सिनेमा में वह एक बड़ा नाम हैं. नताली का जन्म यूक्रेन के कीव में हुआ था. वह बचपन से ही कला की दुनिया से जुड़ी रही हैं. उन्होंने दुनिया के सबसे शानदार जगह जैसे मास्को के 'बोल्शॉय बैले स्कूल' और लंदन के 'रॉयल बैले स्कूल' से पढ़ाई की हैं.

बेहद खूबसूरत और हसीन- नताली बर्न बेहद खूबसूरत और हसीन हैं. उनकी फिटनेस और खूबसूरती लोगों के होश उड़ाने के लिए काफी है. इस टीजर का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. उसमें सबसे ज्यादा यही सीन देखा जा रहा है. वहीं यश का अंदाज भी एकदम खतरनाक है, जिसे लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहें हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस में बहुत क्रेज है.

हॉलीवुड फिल्मों में भी किया काम- नताली भले ही भारतीय लोगों के लिए एक नया चेहरा हों, लेकिन इंटरनेशनल सिनेमा में वह एक बड़ा नाम हैं. नताली का जन्म यूक्रेन के कीव में हुआ था. वह बचपन से ही कला की दुनिया से जुड़ी रही हैं. उन्होंने दुनिया के सबसे शानदार जगह जैसे मास्को के 'बोल्शॉय बैले स्कूल' और लंदन के 'रॉयल बैले स्कूल' से पढ़ाई की हैं.

कौन है वो खूबसूरत हसीना?- टीजर में यश के साथ कार के अंदर एक बेहद खूबसूरत महिला को इंटीमेट अंदाज में दिखाया गया है. चंद सेकेंड्स के इस बोल्ड सीन ने भारतीय दर्शकों के बीच खलबली मचा दी है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर यह विदेशी सुंदरी कौन है? अगर आप भी इस चेहरे को देखकर दीवाने हो गए हैं, तो आपको बता दें कि इस ग्लोबल ब्यूटी का नाम नताली बर्न (Natalie Burn) है.