Sunday, 11 January, 2026

---विज्ञापन---

Toxic से पहले जरूर देखें Yash की ये 5 बेस्ट फिल्में, सिर्फ एक्शन ही नहीं मिलेगा रोमांस और थ्रिलर भी

यश स्टारर फिल्म टॉक्सिक का आज मेकर्स ने टीजर रिलीज किया है. एक्टर के 40वें जन्मदिन के मौके पर टॉक्सिक से उनके रोल से पर्दा उठाया है. इस टीजर में उनका धमाकेदार अंदाज देखने को मिला है. फैंस भी टीजर देख काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, यह फिल्म सिनेमाघरों में 19 मार्च को रिलीज होगी. इस मूवी की रिलीज से पहले आप यश की कुछ बेहतरीन फिल्में देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

केजीएफ चैप्टर 2: यश स्टारर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 2022 में रिलीज हुई थी. यह सुपरहिट मूवी है और एक्शन से भरपूर है.इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.2 की रेटिंग मिली हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. इसने सिनेमाघरों में कुल 1200 से ऊपर का कलेक्शन किया था. इस मूवी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

केजीएफ चैप्टर 1: लिस्ट में केजीएफ चैप्टर 1 भी है, जो कि 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने केजीएफ 2 के लिए फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. इसे भी 8.2 की रेटिंग मिली है. ये मूवी भी प्राइम वीडियो पर है.

गूगली: फिल्म गूगली साल 2013 में रिलीज हुई थी और इसे IMDB पर 7.5 की रेटिंग मिली है. इस फिल्म में एक शख्स के बारे में दिखाया जाता है, जो काफी लापरवाह किस्म का होता है. जिसे पहली नजर में ही एक लड़की से प्यार हो जाता है. इसे आप प्राइम वीडियो, जी5 पर देख सकते हैं.

मिस्टर एंड मिसेस रामचारी: मिस्टर एंड मिसेस रामचारी एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें यश के साथ उनकी पत्नी राधिका नजर आई हैं.इस फिल्म को IMDB पर 7.3 की रेटिंग मिली है. इस मूवी को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

किरतका: फिल्म किरतका साल 2011 में रिलीज हुई थी. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे आईएमडीबी पर 7.6 की रेटिंग मिली है. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देखें.

First published on: Jan 08, 2026 01:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.