---विज्ञापन---
Prime Video, Netflix, OTT पर देखें ‘धुरंधर’ एक्टर्स की 5 शानदार फिल्में

Dhurandhar Actors Movies: क्या आपने भी धुरंधर देख ली? तो ये खबर आपके लिए हैं. अपने रिलीज के महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म ‘धुरंधर’ अब भी दर्शकों के दिल और दिमाग में छाई हुई है. फिल्म के किरदारों का जादू अब भी दर्शकों के दिमाग में बसा हुआ है. इसका क्रेज आज भी जारी है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे कई सितारे हैं, जिन्होंने अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया है. एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट ने हर किसी का दिल जीत लिया है. अगर अब भी आपके सिर से धुरंधर का जादू नहीं उतरा है, तो आपको धुरंधर एक्टर्स की इन फिल्मों को एक बार जरूर देख लेना चाहिए. चलिए आपको इन फिल्मों के बारे में बताते हैं.

Gully Boy (Ranveer Singh)- साल 2019 में आई फिल्म ‘गली बॉय’ एक जबरदस्त म्यूजिकल-ड्रामा फिल्म है. ये फिल्म धारावी की झुग्गी बस्ती में रहने वाले एक महत्वाकांक्षी रैपर मुराद अहमद के जीवन की कहानी बयां करती है. इसे जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, कल्कि कोचलिन, सिद्धांत चतुर्वेदी और विजय वर्मा जैसे शानदार स्टार्स शामिल हैं. ‘धुरंधर’ स्टार रणवीर सिंह की ये फिल्म आपको Apple TV और YouTube पर मिल जाएगी.

Vaastav: The Reality (Sanjay Dutt)- धुरंधर में धुआंधार किरदार निभाने वाले संजय दत्त की ये फिल्म देखकर आपको मजा आ जाएगा. फिल्म से संजय दत्त की एक्टिंग को खूब सराहा गया था. ये फिल्म रघु और उसके सबसे अच्छे दोस्त की कहानी है, जो मुंबई में काम ढूंढने के लिए संघर्ष करते हैं. फिल्म में जबरदस्त एक्शन और थ्रिल देखने को मिलता है. इसमें संजय दत्त लीड रोल में हैं. वहीं नम्रता शिरोडकर, संजय नार्वेकर, मोहनीश बहल और परेश रावल भी शामिल हैं. इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.

Taal (Akshaye Khanna)- अक्षय खन्ना, ऐश्वर्या राय बच्चन, और अनिल कपूर स्टारर फिल्म 'ताल' आपको एक बार आपको जरूर देख लेनी चाहिए. अगर आपने धुरंधर से अक्षय खन्ना का इंटेंस विलेन अवतार पसंद किया है, तो इस फिल्म से उनका रोमांटिक किरदार देख आप उनके पक्के फैन हो जाएंगे. इस फिल्म की कहानी एक प्रतिभाशाली गायिका मानसी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक धनी एनआरआई मानव से प्यार हो जाता है. लेकिन बाद में मानव के परिवार द्वारा मानसी और उसके पिता का अपमान करने के बाद उनका रिश्ता टूट जाता है. ऐसे में फिल्म में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलता है. इसकी पूरी कहानी आपको Zee5 पर मिल जाएगी.

Rehnaa Hai Terre Dil Mein (R. Madhavan)- आर माधवन को आज भी फैंस इस फिल्म से याद करते हैं. फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' एक कल्ट क्लासिक फिल्म है, जिसकी कहानी मैडी नाम के एक बेफिक्र लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे रीना से बेइंतहा प्यार हो जाता है. फिल्म में दीया मिर्जा, आर माधवन और सैफ अली खान लीड रोल में हैं. इसकी कहानी आज भी दर्शकों को उतनी ही पसंद आती है, जितनी सालों पहले. माधवन की ये फिल्म Amazon Prime Video पर मिल जाएगी.

Rock On!! (Arjun Rampal)- फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, ल्यूक केनी और पुरब कोहली स्टारर फिल्म 'रॉक ऑन!!' में ‘धुरंधर’ स्टार अर्जुन रामपाल की एक अलग ही छवि दिखने वाली है. ये एक शानदार रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है, जो चार घनिष्ठ मित्रों की कहानी बयां करती है. फिल्म की कहानी देखकर आपको अपने दोस्तों की याद जरूर आ जाएगी. इसे आप Netflix, Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.