---विज्ञापन---

Jana Nayagan से पहले देख लें Thalapathy Vijay की ये 5 सुपरहिट फिल्में

थलपति विजय साउथ के बहुत बड़े सुपरस्टार है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 33 साल से भी ज्यादा वक्त बिताया है. हालांकि हाल ही में जन नायकन के ऑडियो लॉन्च पर एक्टर ने अपने संन्यास का ऐलान किया है. जन नायकन थलपति की आखिरी फिल्म होने वाली हैं. हालांकि उनकी इस मूवी की रिलीज से पहले कुछ ऐसी फिल्में है, जो आप देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

मर्शेल: साल 2017 में रिलीज हुई विजय की सुपरहिट फिल्म मर्शेल ने सिनेमाघरों में शानदार कलेक्शन किया था और यह जबरदस्त हिट रही थी. इस मूवी ने विजय एक डॉक्टर के रोल में नजर आए हैं, जिसपर अपने ही साथी के कत्ल का इल्जाम होता है. हालांकि बाद में पता चलता है कि कत्ल किसी और ने किया है.

बिगिल: लिस्ट में दूसरी मूवी बिगिल है, जो कि 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में विजय अपने पिता के कत्ल के बाद अपना फुटबॉलर बनने का सपना छोड़ देते हैं. हालांकि बाद में वह एक महिला टीम के कोच बनते हैं.

मास्टर: 2021 की मूवी मास्टर भी विजय की हिट फिल्मों में से एक है. यह एक एक्शन ड्रामा है,जिसमें एक प्रोफेसर के रोल में दिखे हैं.

लियो: 2023 की मूवी लियो एक गैंगस्टर ड्रामा है. यह फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरी हुई है. मूवी में विजय अपने पिता की क्राइम से भरी दुनिया को छोड़कर एक नई लाइफ शुरू करता है.

सरकार: साल 2018 की मूवी सरकार में विजय एक NRI शख्स के रोल में है, जो अपने घर वापस लौटता है और उसे पता चलता है कि यहां पर इललीगल वोटिंग होती है. जिसके बाद वह इसकी जांच करता है और खुद को भ्रष्टाचार के जाल में फंसा हुआ पाता है.

First published on: Jan 04, 2026 02:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.