---विज्ञापन---
रियल लाइफ हैवानों से हो जाएंगे रूबरू, अगर लेख लीं असल घटनाओं पर बनी ये क्राइम थ्रिलर सीरीज

Web Series Based On Real Life Crime: बॉलीवुड से लेकर साउथ में कई ऐसी शानदार फिल्में और सीरीज बनी हैं, जो कि रियल लाइफ की घटनाओं पर बनी हैं. वहीं, आज हम कुछ ऐसी ही क्राइम थ्रिलर सीरीज के बारे में बात करेंगे, जो कि रियल लाइफ घटनाओं के बारे में है. इन सीरीज को देख आप हैरान रह जाएंगे और सोच में पड़ जाएंगे कि क्या असल में भी इस तरह से मर्डर होते हैं.

दिल्ली क्राइम: नेटफ्लिक्स पर मौजूद दिल्ली क्राइम सीरीज रियल लाइफ घटना पर आधारित है. इस सीरीज में दिल्ली में हुए रैप निर्भाया कांड के बारे में दिखाया गया है. इस सीरीज के अभी तक तीन पार्ट्स आ चुके हैं. इस सीरीज का हर एक हिस्सा आपको हिलाकर रख देगा.

ऑटो शंकर: ऑटो शंकर जी5 पर मौजूद है. यह एक सीरियल किलर की कहानी है. इसमें चेन्नई में 1985 से 1995 के बीच घटी सच्ची घटनाओं के बारे में दिखाया गया है.

जामताड़ा: नेटफ्लिक्स पर मौजूद जामताड़ा एक बहुत बड़े घोटाले के बारे में है.यह सीरीज साइबर क्राइम पर आधारित है.

आखिरी सच: डिज्नी-हॉटस्टार पर आखिरी सच बुराड़ी कांड पर आधारित है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि एक साथ परिवार के 11 सदस्य आत्महत्या कर लेते हैं.

मानवत मर्डर्स: सोनी लिव पर मौजूद वेब सीरीज मानवत मर्डर्स 70 के दशक में महाराष्ट्र में होने वाली लगातार हत्याओं और बालात्कार के बारे में है.

द स्टोनमैन मर्डर्स: प्राइम वीडियो पर मौजूद द स्टोनमैन मर्डर्स भी एक रियल लाइफ घटना पर आधारित है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि एक सीरियल किलर जिसने 1985 से 1989 के बीच मुंबई और कोलकाता में कई लोगों की हत्या कर दी.