---विज्ञापन---
इस स्टार किड की साईं पल्लवी संग जमी जोड़ी, हिट फिल्म से शुरू किया करियर, फ्लॉप फिल्म से मिला जीवनसाथी

Star Kid Birthday Special: बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक, जहां कुछ लोगों को अपना नाम और शौहरत कमाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, वहीं कुछ स्टार किड्स के लिए थोड़ी सी मेहनत के साथ ये सब हासिल करना आसान हो जाता है. आज हम आपको ऐसे ही एक स्टार किड के बारे में बताने वाले हैं.

हम जिस स्टार किड के बारे में आपको बताने वाले हैं उनका नाम वरुण तेज है, जिन्हें आपने फिल्म 'फिदा' में साई पल्लवी के साथ देखा था. वरुण तेज तेलुगु एक्टर और प्रोड्यूसर नागेंद्र बाबू के बेटे हैं.

वरुण तेज का जन्म 19 जनवरी 1990 को हैदराबाद में हुआ. उनके पिता के अलावा उनके दोनों चाचा, चिरंजीवी और पवन कल्याण, तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार हैं.

वरुण तेज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म 'मुकुंदा' से की. इसमें उन्होंने पूजा हेगड़े के साथ काम किया, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

इसके बाद साल 2017 में वरुण तेज की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'फिदा' आई, जिसमें साईं पल्लवी के साथ उनकी जोड़ी को ऑडियंस ने बहुत पसंद किया.

इसी साल वरुण तेज की फिल्म 'मिस्टर' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई. लेकिन फिल्म से उन्हें अपनी जीवनसाथी मिली.

फिल्म 'मिस्टर' में वरुण ने एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी के साथ काम किया. कुछ समय बाद ही दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. फिर साल 2023 में दोनों ने शादी कर ली. आज दोनों के दो बच्चे हैं.