---विज्ञापन---
एक हफ्ते में सुपरहिट बनी फिल्म, क्लाइमैक्स देख फूट-फूटकर रोए लोग; Sad Love स्टोरी ने की करोड़ों की कमाई

Unique Romantic Film: बॉलीवुड में जब कभी अलग तरह की रोमांटिक फिल्में बनती हैं, उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. साल 2025 के बॉक्स ऑफिस में भी दर्द भरी प्रेम कहानियों का काफी बड़ा योगदान रहा है. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं.

हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, वो साल 2025 की सुपरहिट फिल्म है, जिसने महज एक हफ्ते में अपने बजट से दोगुना कमाई कर डाली थी.

ये कोई और फिल्म नहीं है बल्कि आनंद एल राय की साल 2025 में रिलीज हुई आइकॉनिक फिल्म 'तेरे इश्क में', जिसकी दर्दभरी कहानी ने सभी को रोने पर मजबूर कर दिया था.

साउथ सुपरस्टार धनुष और कृति सेनन की जोड़ी ने फिल्म में जो जादू बिखेरा है, उससे लोग अभी तक बाहर नहीं निकल पाए हैं. इस फिल्म के क्लाइमैक्स में भी हीरो की मौत हो जाती है.

ये कोई सिंपल की लव स्टोरी नहीं है, इसमें प्यार, जुनून, नफरत, जिद और दर्द का एक मिक्स इमोशन पैक है. इस अधूरी प्रेम कहानी को देख ऑडियंस की आंखें नम होगईं.

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई की. करीब 80 करोड़ के बजट में बनीइस फिल्म ने भारत में 116.71 करोड़की कमाई की. वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 161 करोड़ तक पहुंच गया.

आनंद एल रॉय के डायरेक्शन में बनी 2 घंटे 47 मिनट की ये मूवी अब नेटफ्लिक्स पर 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होने जा रही है.