---विज्ञापन---
नागिन ने छीन ली अनुपमा की राजशाही, TRP लिस्ट में हुआ भयानक खेल, जानें बाकी शोज का हाल

नए साल की टीवी की पहली टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. रिपोर्ट में इस बार भारी हेर-फे देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं 2026 की पहली टीआरपी लिस्ट में किस सीरियल ने टॉप पर जगह बनाई, किसे दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया और किसे सबसे कम. आइए पूरी लिस्ट देखते हैं.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2- लिस्ट में टॉप पर 2025 में आया स्मृति ईरानी का पॉपुलर शोक्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 है. इस शो को नए साल में भी खूब पसंद किया जा रहा है. इसी तरह 2026 की पहली टीआरपी लिस्ट में ये शो नंबर वन पर है.

नागिन 7- प्रियंका चाहर चौधरी और नामिक पॉल का सीरियल नागिन 7 इसी साल शुरू हुआ है और दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. शो की नई कहानी और नए किरदार दर्शकों को खूब आकर्षित कर रहे हैं. टीआरपी चार्ट में इसे दूसरी पोजीशन मिली है.

अनुपमा- टीवी के पॉपुलर शोज में से एक अनुपमा की टीआरपी रेटिंग में लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं. ये सीरियल अक्सर पहले या दूसरे नंबर पर बना रहता था, लेकिन इस बार ये तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

उड़ने की आशा- टीवी शो उड़ने की आशा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. वहीं तुम से तुम तक ने नए साल के पहले वीक में टॉप 5 में जगह बना ली है. वहीं, गंगा माई की बेटियां को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. ये शो 2025 के आखिरी वीक में 10वें नंबर पर था, वहीं 2026 के पहले सप्ताह में ये 6वें स्थान पर आ गया है.

लाफ्टर शेफ्स 3- लाफ्टर शेफ्स 3 इस बार 7वां स्थान मिला है. इस शो को अब भी बेहद पसंद किया जा रहा है. इसे कॉमेडियन भारती सिंह होस्ट करती हैं. वहीं, टीवी शो वसुधा आठवें स्थान पर है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है- कभी टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहने वाले शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को अब कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा. इस टीआरपी लिस्ट में ये शो 10वें स्थान पर है. वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा नौवें स्थान पर है.