Monday, 19 January, 2026

---विज्ञापन---

Jio Hotstar पर सबसे तगड़ी 5 फिल्में, पहले कभी नहीं देखा होगा इतना धमाकेदार सस्पेंस!

अगर आप घर बैठे कुछ बेहतरीन और दिमाग घुमा देने वाला सिनेमा देखना चाहते हैं, तो साउथ की ये फिल्में आपको जरूर पसंद आएंगी. ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर इन दिनों पांच ऐसी साउथ फिल्में धूम मचा रही हैं, जिनकी कहानी दिमाग हिला देने वाली है. इन फिल्मों की खासियत इनका अनोखा सस्पेंस और थ्रिल है, जो आपको आखिरी पल तक बांधे रखता है. 'मंजुम्मेल बॉयज' से लेकर मोहनलाल की 'थुडारम' तक, ये फिल्में न केवल अपनी कहानी बल्कि अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

लोकाह चैप्टर 1- चंद्रा (Lokah Chapter 1- Chandra)- साउथ सिनेमा की ये फिल्म ऑडियंस को खूब अट्रैक्ट कर रही है. इस फिल्म ने ओटीटी पर भी तहलका मचा दिया है. अभिनेत्री कल्याणी प्रियदर्शन की इस मूवी को लोग बार-बार देख रहे हैं. इसकी कहानी काफी जबरदस्त है.

पदक्कलम (Padakkalam)- टीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर मौजूद पदक्कलम मूवी काफी जबरदस्त है. फैंटेसी कॉमेडी के मामले में यह कई बड़ी फिल्मों को टक्कर देती है. इस फिल्म की कहानी आपको कई जगहों पर चौंका देगी.

रोंथ (Ronth)- दिलीश पोथन और रोशन मैथ्यू जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी फिल्म 'रोंथ' भी ओटीटी पर जमकर धमाल मचा रही है. फिल्म में सस्पेंस और मनोरंजन का ऐसा तड़का लगाया गया है कि सस्पेंस फिल्में पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प बन गई है. इसे आप पूरे परिवार के साथ आसानी से देख सकते हैं.

थुडारम (Thudaram)- मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'थुडारम' एक बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर है. फिल्म की मजबूत कहानी और मोहनलाल की दमदार परफॉर्मेंस ने इसे ओटीटी पर नंबर वन ट्रेंड्स में ला खड़ा किया है. अगर आप ऐसी फिल्में पसंद करते हैं जिनमें हर मोड़ पर एक नया रहस्य खुलता है, तो यह फिल्म आपके लिए ही है.

मंजुम्मेल बॉयज (Manjummel Boys)- यह एक 'सर्वाइवल थ्रिलर' फिल्म है जो एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म की कहानी दोस्तों के एक ग्रुप की है जो तमिलनाडु की खतरनाक गुना गुफाओं में घूमने जाते हैं. जब उनमें से एक दोस्त गहरी खाई में गिर जाता है, तो बाकी दोस्त अपनी जान जोखिम में डालकर उसे बचाने की कोशिश करते हैं. शानदार आईएमडीबी रेटिंग वाली यह फिल्म आपको भावुक भी करेगी और डराएगी भी.

First published on: Jan 18, 2026 09:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.