---विज्ञापन---

7 या 8 नहीं इस फिल्म में हैं 72 गाने, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम, क्या आपने देखी ये मूवी

बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं और इन फिल्मों में कम से कम 5 से 6 या 8 गाने तक भी होते हैं. हालांकि आज हम बॉलीवुड की एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें 72 गाने हैं और यह फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

दरअसल, सभी जानते हैं कि फिल्म हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं में कई गाने हैं. हम साथ साथ हैं में 7 गाने हैं और हम आपके हैं कौन में सबसे ज्यादा यानी कि 14 गाने हैं.

लेकिन आज हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वह इंद्रसभा है और इसमें 72 गाने हैं. जिसमें से 9 ठुमरी हैं, 4 होली के सॉन्ग हैं, 15 सामान्य गीत, 31 गजलें, 2 चौबोला, 2 छंद और 2 अन्य गाने शामिल हैं. गानों की इतनी लंबी लिस्ट होने के कारण फिल्म का रन टाइम भी काफी ज्यादा था.

बता दें कि 72 गानों वाली इस फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है और इसका किसी भी भारतीय यहां तक की विदेशी फिल्म ने भी इसका रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है.

1931 में बनी इस फिल्म की कहानी एक राजा की है. जिसकी मुलाकात इस बीच एक गरीब महिला से होती है, जो असल में एक परी होती है. बाद में राजा को उससे प्यार हो जाता है.

इंद्रसभा को उर्दू नाटककार आगा हसन अमानत की फेमस उर्दू नाटक पर बनाया गया है. इसका डायरेक्शन जे.जे मदन ने किया था.

First published on: Jan 05, 2026 04:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.