---विज्ञापन---
‘पाताल लोक’ से भारी है इन 5 Netflix सीरीज का थ्रिल

Netflix Thriller Web Series: अगर आप कोई पाताल लोग जैसा ही कुछ थ्रिलिंग देखना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम अपके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद 5 सबसे धांसू थ्रिलर वेब सीरीज लेकर आए हैं. इन सीरीज की कहानी में आपको लव, रोमांस, सस्पेंस, थ्रिल और क्राइम, सबकुछ देखने को मिलने वाला है. चलिए फटाफट इनके बारे में जानते हैं.

Zero Day- ये एक जबरदस्त अमेरिकाल पोलिटिकल थ्रिलर सीरीज है. नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज की कहानी एक घातक साइबरअटैक के चलते एक भूतपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को उनके रिटायरमेंट के बाद फिर से बुलाया जाता है. ऐसे में आगे की कहानी इसी साइबरअटैक को सुलझाने की कहानी है.

Breaking Bad- इस इस सीरीज की कहानी एक केमिस्ट्री टीचर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पता चलता है की उसे कैंसर है और ऐसे में वो अपना मेडिकल लोन चुकाने के लिए गलत और अवैध केमिकल बनाने लगता है. इस सीरीज की कहानी देखकर आपका माथा घूम जाएगा. अबतक इसके 5 सीजन आ चुके हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Dark Desire- इस सीरीज की कहानी एक जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है. एक लॉयर की शादी जज से हो जाती है. हालांकि बाद में दोनों का रिश्ता खराब हो जाता है. आगे की कहानी में जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिलता है. इस सीरीज के अबतक दो सीजन आ चुके हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर कभी भी एंजॉय कर सकते हैं.

Dark- मिस्ट्री और थ्रिल से भरपूर इस सीरीज के अबतक 3 सीजन आ चुके हैं. इस सीरीज की कहानी जर्मनी के काल्पनिक शहर विंडेन के असफल पात्रों पर आधारित है जो एक बच्चे के लापता होने के बाद सच्चाई का पता लगाने की कोशिश करते हैं. वे चार अलग-अलग परिवारों के बीच संबंधों का पता लगाते हैं तथा कई पीढ़ियों तक फैली एक भयावह समय यात्रा साजिश का पर्दाफाश करते हैं. नेटफ्लिक्स पर आपको इसे एकबार जरूर देख लेना चाहिए.

Money Heist- मनी हाइस्ट नेटफ्लिक्स की सुपरहिट वेब सीरीज में एक है. इस सीरीज में प्रोफेसर के नेतृत्व में दो लंबे समय से तैयार ठगी के बारे में बताया गया है. इसकी कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई है.