Thursday, 4 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसकी कमाई से कांप उठा था बॉक्स ऑफिस, हीरोइन ने 29 साल बड़े हीरो संग टूटकर किया था रोमांस

Blockbuster Movie: आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बता रहे है, जिसने अपने रिलीज से तहका मचा दिया था. सालों पहले साल 2011 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म में शामिल एक्ट्रेस ने जमकर बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए थे. चलिए इसके बारे में जानते हैं.

ग्लैमर और अपने बोल्ड सीन्स को लेकर ये फिल्म अक्सर सुर्खियों रहती हैं. साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म में एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपने हुस्न का जलवा इस तरह बिखेरा कि हर कोई घायल हो गया था.

हम बात कर रहे हैं साल 2011 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ की, जिसमें विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी और तुषार कपूर लीड रोल में थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.

इस फिल्म में कई तरह के बोल्ड सीन्स शामिल थे, जिसे विद्या बालन ने बखूबी निभाया. अपने किरदार के लिए विद्या बालन को खूब सराहा भी गया. फिल्म की कहानी ने भी दर्शकों को खूब आकर्षित किया था.

बोल्ड अवतार में एक्ट्रेस विद्या बालन ने इस फिल्म से तहलका मचा दिया था. ऑनस्क्रीन एक्ट्रेस ने कई इंटीमेट सीन्स दिए थे. फिल्म में विद्या बालन ने खुद से 29 साल बड़े सीनियर एक्टर नसीरुद्दीन शाह के संग इंटीमेट होती भी नजर आती हैं.

कहा जाता है कि ये फिल्म साउथ की बोल्ड अदाकारा ‘सिल्क स्मिता’ से प्रेरित है. फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो फिल्मी दुनिया में अपना नाम बनाना चाहती है.

बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई और विद्या बालन को भी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली. विद्या को आज भी उनके उस करदार के लिए सराहा जाता है. इस फिल्म की कामयाबी ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था.

बजट और कलेक्शन की बात करें तो मात्र 18 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 117 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

First published on: Dec 01, 2025 04:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.