---विज्ञापन---
‘बिग बॉस प्रो मैक्स’ होगा ‘The 50′, दो और सितारों ने मारी एंट्री, महल जैसे घर में छिड़ेगी जंग

टीवी पर जल्द ही एक नया रियलिटी शो ‘द 50’ शुरू होने जा रहा है. इस शो को लेकर इस वक्त खूब क्रेज बना हुआ है. हाल ही में इसका एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें द 50 के महल की इनसाइड फोटोज के साथ इसके कायदे-कानूनों के बारे में बताया गया है. शो दो और नए कंटेस्टेंट की एंट्री फिक्स हो गई है. चलिए इसके बारे में सबकुछ जानते हैं.

कलर्स टीवी के नए रियलिटी शो द 50 को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. इस जुड़ी हर एक जानकारी का लोग इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में जियो हॉटस्टार ने अपने ट्विटर पर इस शो के महल की इनसाइड फोटोज शेयर की हैं, जो देखने में काफी भव्य और शानदार लग रही हैं. फोटोज देखने के बाद दर्शक इस शो के प्रति और भी उत्साहित हो उठे हैं.

हाल ही में इस रियलिटी शो का एक नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया, जिसमें घर के नियमों के बारे में बताया गया है. प्रोमो में शो में शेर की दिलचस्प भूमिका को लेकर भी हिंट दिया गया है. शो की महल जैसी तस्वीरें हर किसी को ओर आकर्षित कर रही हैं. जारी प्रोमो के बैकग्राउंड में आवाज आती है- यहां का बस एक ही नियम होगा कि यहां कोई नियम नहीं होंगे. ऐसे में ये शो और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है.

शो के सेट से आईं आलीशान फोटोज देखकर हर कोई और भी उत्साहित हो गया है. बता दें ये शो 1 फरवरी से शुरू हो रहा है. इसे आप कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे. शो को कोरियोग्राफर और यूट्यूबर फराह खान होस्ट करेंगी. यहां उनके साथ एक रहस्यमई होस्ट ‘द लायन’ भी होगा.

‘द 50’ एक बहुत ही पॉपुलर फ्रांसीसी रियलिटी सीरीज लेस सिंकुआंटे का इंडियन अडाप्शन है, जिसमें एक भव्य महल होगा और 50 कंटेस्टेंट यहां अलग-अलग तरह के टास्क पूरा करेंगे. खास बात ये है कि इस शो में कोई निश्चित नियम नहीं होगा, कंटेस्टेंट्स को मनमानी करने की पूरी आजादी रहेगी. ये शो 50 एपिसोड का होगा.

द 50 के फाइनल कंटेस्टेंट्स में करण पटेल, मोनालिसा, विक्रांत सिंह राजपूत और शाइनी दोषी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैसल शेख, दिव्या अग्रवाल, दिग्विजय राठी, उर्वशी ढोलकिया, अहमद अल मरजूकी, चाहत पांडे के नाम शामिल है. हाल ही इसमें एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा और रजत दलाल का नाम भी शामिल हुआ है.