---विज्ञापन---
भोजपुरी अदाकारा मोनालिसा से लेकर दिव्या अग्रवाल तक, The 50 में इन सेलेब्स की एंट्री फिक्स

'The 50': नए रियलिटी शो 'द 50' की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. इस नए शो को लेकर दर्शकों के बीच भारी एक्साइटमेंट है. इसमें शामिल होने वाले सितारों की चर्चा तेजी से हो रही है. बताया जा रहा है कि इस शो में ओरी, श्वेता तिवारी, प्रतीक सहजपाल, धनश्री वर्मा, एमीवे बंटाई और सबा आजाद जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं. वहीं कुछ के नाम को लेकर ऑफिशियल कन्फर्मेशन भी आ चुका है. आज हम आपको उन्हीं स्टार्स से मिलवा रहे हैं.

Karan Patel- टीवी के जाने-माने एक्टर करण पटेल इस रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. उनके नाम को लेकर ऑफिशियल कन्फर्मेशन भी आ चुका है. करण पटेल को हिट टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' से खूब पॉपुलैरिटी मिली है. 'द 50' में शामिल होने की खुशखबरी एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया है.

Divya Agarrwal- ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन की विनर रहीं दिव्या अग्रवाल इस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. दिव्या टीवी के कई शोज में नजर आ चुकी हैं. इस शो में आना उनका जबरदस्त कमबैक माना जा रहा है.

Shiny Doshi- ‘जमाई राजा’ और ‘पांड्या स्टोर’ जैसे पॉपुलर टीवी शो हिस्सा रहीं एक्ट्रेस शाइनी दोषी ने भी 'द 50' में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है. इसके साथ ही एक्टर और मॉडल रुद्र राणा और सेलिब्रिटी इंटरव्यूअर अहमद अल मरजूकी ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए 'द 50' में अपनी एंट्री की घोषणा की है.

Monalisa Vikrant Singh Rajpoot- भोजपुरी हसीना मोनालिसा और उनके पति विक्रांत भी इस शो का हिस्सा बन रहे हैं. दोनों को सालगिरह के खास मौके पर 'द 50' में शामिल होने का मौका मिला है. कपल ने इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

Faisal- सोशल मीडिया से स्टार बने फैसल भी इस शो में एंट्री मारने जा रहे हैं. इससे पहले फैसल 'खतरों के खिलाड़ी' और 'झलक दिखला जा' में जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर फैसल की जबरदस्त पकड़ है. ऐसे में उनके फैंस उन्हें यहां देखकर बेहद खुश होने वाले हैं.

Urvashi Dholakia- टीवी दुनिया की मशहूर अदाकारा उर्वशी ढोलकिया ने टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से घर-घर पहचान बनाई है. कोमोलिका 'बिग बॉस 6' की विनर भी रह चुकी हैं. ऐसे में उनका इस शो में शामिल होना बेहद खास होने वाला है.

Khaanzadi- खानजादी को फिरोजा खान के नाम से भी जाना जाता है. उन्हें 'बिग बॉस 17' से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली. वहीं अब खानजादी एक शानदार रैपर सिंगर के रूप में काम कर रही हैं. इस शो में उनकी उपस्थिति देखने लायक होगी.

Dushyant Kukreja- फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर दुष्यंत कुकरेजा भी इस शो के कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. उन्होंने इनवाइट की वीडियो भी शेयर की थी. सोशल मीडिया पर दुष्यंत की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. अब देखना ये होगा कि वो शो में कैसा परफॉर्म करते हैं.

Chahat Pandey- टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे 'हमारी बहू सिल्क' और 'दुर्गा – माता की छाया' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. टीवी पर चाहत को अबतक खूब सराहा गया है. देखना होगा कि वो इस शो में कैसा परफॉर्म करती हैं.