---विज्ञापन---
एक शहर, 8 एपिसोड और अनगिनत लाशें! इस सीरीज को अकेले देखने की न करें गलती, कांप जाएगी रूह!

अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर के दीवाने हैं और आप एकदम कुछ अलग और खौफनाक देखना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक शानदार सीरीज लेकर आएं हैं. ओटीटी की दुनिया के इस सीरीज को देखकर, आपकी रातों की नींद और दिन का चैन उड़ जाएगा. हम बात कर रहे हैं 'मंडला मर्डर्स' (Mandala Murders) की. यह सिर्फ एक सीरीज नहीं, बल्कि खौफ और रहस्यों का एक ऐसा चक्रव्यूह है जिसमें एक बार आप फंसे, तो आखिरी एपिसोड तक देख कर ही उठेंगे.

क्यों खास है ये सीरीज?- रोंगटे खड़े कर देने वाली शुरुआत कहानी शुरू होती है एक शांत शहर से, जहां अचानक एक के बाद एक ऐसी लाशें मिलने लगती हैं जिन्हें देखकर पुलिस के भी पसीने छूट जाते हैं. ये साधारण कत्ल नहीं हैं. हर लाश को एक खास पैटर्न में रखा गया है एक 'मंडला' की तरह.

सस्पेंस और थ्रिलर का खेल- यहीं से शुरू होता है सस्पेंस का वो खेल, जहां हर सबूत एक नए सवाल को जन्म देता है. सीरीज के पहले 10 मिनट ही आपको यह एहसास दिला देंगे कि इसे अकेले देखना खतरे से खाली नहीं है. इस सीरीज में 8 एपिसोड है, और यकीन मानिए, एक भी पल ऐसा नहीं है जब आपको लगे कि कहानी फीकी पड़ रही है. हर एपिसोड के खत्म होने पर एक ऐसा ट्विस्ट आता है कि आप अगला एपिसोड देखे बिना रह ही नहीं पाएंगे.

8 एपिसोड की खौफनाक सीरीज- जहां आमतौर पर थ्रिलर सीरीज बीच में कमजोर पड़ जाती हैं, 'मंडला मर्डर्स' अपनी अंत तक एकदम परफेक्ट कहानी दिखाती है. इस सीरीज की सिनेमैटोग्राफी इतनी डार्क और रहस्यमयी है कि स्क्रीन पर दिखने वाला सन्नाटा भी आपको डराने लगता है. ठंडी पड़ चुकी लाशें, अंधेरी गलियां और वो खौफनाक बैकग्राउंड म्यूजिक आपकी रूह कंपाने के लिए काफी है.

दिमाग के साथ खेलती है ये सीरीज- इस सीरीज में सिर्फ कत्ल या हिंसा ही नहीं दिखाया गया बल्कि उसे एक 'साइकलॉजिकल हॉरर' की तरह पेश किया है, जो सीधे आपके दिमाग पर वार करता है. इस सीरीज में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे कलाकारों ने अपनी अदाकारी से जान फूंक दी है. एक तरफ वो खूनी है जो कानून की पकड़ से कोसों दूर है, और दूसरी तरफ वो जासूस जो अपनी निजी जिंदगी और इस केस के बीच पिस रहे हैं.

क्या है 'मंडला' का रहस्य?- इस सीरीज का नाम ही इसकी सबसे बड़ी पहेली है. 'मंडला' जो आमतौर पर शांति और ब्रह्मांड का प्रतीक माना जाता है, उसे इस सीरीज में मौत के तांडव के साथ जोड़ दिया गया है. क्या यह किसी पुराने पंथ का काम है? या फिर कोई सनकी कातिल अपनी दास्तान को खून से लिख रहा है? यह सस्पेंस आपको आखिरी मिनट तक बांधे रखेगा.

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें- अगर आप 'मंडला मर्डर्स' देखने का मन बना रहे हैं, तो एक बात का ध्यान रखें, यह सीरीज सिर्फ कत्ल और पुलिस की लुका-छिपी नहीं है. यह इंसान के अंदर छिपी बदले की वो आग है जो सब कुछ राख कर देती है. इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.