---विज्ञापन---
Sushant Singh Rajput: फिजिक्स में गोल्ड मेडल, स्टारकिड्स से भी ज्यादा तेज था सुशांत का दिमाग, टी-शर्ट दे चुकी है चीख चीखकर गवाही

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: 'काई पो चे,' 'छिछोरे,' 'एमएस धोनी,' और 'केदारनाथ' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी है. अगर आज सुशांत जिंदा होते तो वो अपना 40वां जन्मदिन मना रहे होते. टीवी से लेकर बॉलीवुड सिनेमा तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले सुशांत पढ़ाई के मामले में भी स्टारकिड्स से कई गुना ज्यादा होनहार थे. इसका सबूत कई जगहों पर मिल चुका है. चलिए आपको सुशांत की पढ़ाई और उनके तेज दिमाग के बारे में बताते हैं.

सुशांत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में हुआ था. सुशांत के सिर से मां का आंचल 16 साल की उम्र में ही उठ गया था. साल 2002 में सुशांत की मां का निधन हो गया था, उसी साल उनका पूरा परिवार पटना से दिल्ली शिफ्ट हो गया था.

सुशांत शुरुआत से ही पढ़ाई में बेहद होशियार थे. 11वीं क्लास में सुशांत को फिजिक्स ओलंपियाड में गोल्ड मेडल मिला था.

इसके अलावा, सुशांत ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम ऑल इंडिया रैंक (AIR) में 7वां स्थान हासिल किया था. इसके अलावा, उन्होंने 11 इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम पास किए थे.

सुशांत कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए एक्स्ट्रा एक्टिविटी करते थे, जिसकी वजह से उन्होंने पूरी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और फिल्मी दुनिया में कदम रखा.

पढ़ाई में अव्वल सुशांत अपने हाथों से लिख एक जैसा लिखने में भी माहिर था. उनके दोनों हाथों की लिखावट बहुत सुंदर होती थी. वो एक ही समय में दोनों हाथों से लिख सकते थे, जिसमें मिरर-राइटिंग भी शामिल थी. उनकी बहन श्वेता ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया था.

इसके अलावा, सुशांत सिंह राजपूत को मैथ्स से भी बहुत प्यार था. एक्टर का मैथ्स के लिए जो प्यार था वो किसी से छिपा नहीं है. अपने निधन से पहले सुशांत ने एक टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर मैथ्स का फॉर्मूला 'Don't be a d3s/dt3' लिखा था. उनकेी यह टी-शर्ट फोटो खूब वायरल हुई थी.

सुशांत को खगोल विज्ञान (Astronomy) में भी दिलचस्पी थी. उनके कई इंस्टाग्राम पोस्ट में भी इसकी झलक देखने को मिलती थी. उनके पास एक टेलीस्कोप भी था. बताया जाता है कि वो एक एस्ट्रोनॉट बनना चाहते थे.