Sunday, 11 January, 2026

---विज्ञापन---

Toxic में यश के साथ धमाल मचाएंगी ये 5 एक्ट्रेसेस, जानें कौन किस किरदार में करेगा असली बवाल?

साउथ सुपस्टार यश की आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' का टीजर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. गीतू मोहनदास के निर्देशन वाली इस फिल्म में यश के साथ एक या दो नहीं, बल्कि 5 प्रमुख अभिनेत्रियां नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस के अंदर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. इस फिल्म की कहानी को लेकर भी काफी चर्चाएं हैं. फिल्म के टीजर से पहले मेकर्स ने एक्ट्रेसेस के पोस्टर जारी किए थे. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फिल्म में कौन सी एक्ट्रेस किस किरदार में आएगी नजर...

कियारा आडवाणी- बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस फिल्म में 'नादिया' की भूमिका में नजर आने वाली हैं. वह फिल्म की मेन लीड एक्टेस हैं और उनके पोस्टर में एक गहरा दर्द और उदासी झलकती है. जारी किए गए पोस्टर में वह रैंप वॉक करते हुए रो रही हैं.

नयनतारा- लेडी सुपरस्टार नयनतारा इस फिल्म में 'गंगा' का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह यश की बड़ी बहन की एक बेहद शक्तिशाली भूमिका में नजर आएंगी, जो कहानी की मुख्य कड़ी है.

हुमा कुरैशी- हुमा इस फिल्म में 'एलिजाबेथ' का किरदार निभा रही हैं. उनका लुक काफी रॉयल और प्रभावशाली दिखाई दे रहा है. ओटीटी पर अपनी धाक जमाने के बाद हुमा इस बड़े पर्दे की फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती दिखेंगी.

तारा सुतारिया- तारा इस फिल्म में 'रेबेका' के डेंजरस लुक में नजर आने वाली हैं. छोटे बाल और हाथ में रिवॉल्वर पकड़े हुए उनका बोल्ड पोस्टर उनके अब तक के सबसे निडर किरदार जैसा लग रहा है.

रुक्मिणी वसंत- कन्नड़ फिल्मों की राइजिंग स्टार रुक्मिणी भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण रोल में नदर आएंगी. बता दें कि फिल्म में वह 'मेलिसा' बनी हैं. उन्हें एक पब के बैकग्राउंड में काफी गंभीर और फोकस्ड अंदाज में दिखाया गया है, जो उनके रहस्यमयी किरदार की ओर इशारा करता है.

First published on: Jan 10, 2026 07:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.