---विज्ञापन---
2025 में रही डिजास्टर, लेकिन OTT पर आते ही इस सस्पेंस थ्रिलर ने तोड़े रिकॉर्ड्स, अब नंबर 1 पर हो रही ट्रेंड

सिनेमाघरों में ऐसे तो हर हफ्ते तमाम फिल्में रिलीज होती हैं. जिसमें से कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट होती हैं, तो कुछ बुरी तरह से फ्लॉप. हालांकि आज हम एक ऐसी ही फ्लॉप फिल्म के बारे में बात करेंगे, जो ओटीटी पर रिलीज होने के बाद खूब ट्रेंड कर रही है. 1 घंटा 50 मिनट की ये फिल्म सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है, जो कि 2025 में रिलीज हुई थी. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.

दरअसल, हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वह है निकिता रॉय, जो कि 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि यह फिल्म फ्लॉप रही थी. हाल ही में निकिता रॉय 12 जनवरी 2026 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है.

निकिता रॉय सिनेमाघरों में अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा के साथ रिलीज हुई थी. लेकिन यह फ्लॉप रही और सैयारा बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई. 25 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 1.28 करोड़ की कमाई की है. इसके कारण यह 2025 की बड़ी डिजास्टर फिल्म मानी गई.

कुश सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनकी बहन सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आई. फिल्म में अर्जुन रामपाल, परेश रावल जैसे कलाकार भी थे.

फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.1 की रेटिंग मिली है. ओटीटी पर यह एक बेहतरीन मिस्ट्री थ्रिलर बनकर उभरी है. जिसके कारण यह नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है.

फिल्म की कहानी को लेकर बात करें तो यह एक राइटर निकिता रॉय के बारे में है. जो अपने भाई की मौत की मिस्ट्री सुलझाती है और आध्यात्मिक प्रथाओं की आड़ में छिपे एक धोखेबाज बाबा का भी पर्दाफाश करती है. इस बीच कई राज सामने आते हैं. फिल्म का सस्पेंस काफी शानदार है, जो आपके होश उड़ा देगा.