Thursday, 22 January, 2026

---विज्ञापन---

Shah Rukh Khan की ब्लॉकबस्टर फिल्म, नई-नवेली हीरोइन ने मचा दिया था तहलका, बॉक्स ऑफिस पर हुई अकूत कमाई

Shah Rukh Khan Movie: सालों पहले आई इस फिल्म के गाने आज भी बेहद पसंद किए जाते हैं. फिल्म की कहानी आज भी फैंस के दिल पर राज करती है. साल 2007 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचा दिया था. लीड रोल,में शामिल हीरोइन की शाहरुख खान संग जोड़ी आज भी सुपरहिट है. चलिए इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में जानते हैं.

हम बात कर रहे हैं साल 2007 की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ओम शांति ओम की, जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए थे. रोमांस और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को फराह खान ने लिखा और डायरेक्ट किया है. ये दीपिका पादुकोण का बॉलीवुड डेब्यू भी था.

ओम शांति ओम एक जबरदस्त रोमांटिक फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा श्रेयस तलपड़े, किरण खेर और अर्जुन रामपाल भी शामिल थे. फिल्म ‘ओम शांति ओम’ की कहानी शांति प्रिया नाम की एक्ट्रेस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक लड़का बेहद चाहता है. लड़के का किरदार शाहरुख खान निभाते हैं.

शांति प्रिया का मंगेतर उसे मारना चाहता है. ऐसे में वो लड़का शांति प्रिया की जान बचाते मर जाता है और मौत के उसका पुनर्जन्म होता है, जहां वो एक सुपरस्टार ओम कपूर के रूप में जन्म लेता है और शांति प्रिया के मंगेतर से बदला लेता है.

बात करें ओम शांति ओम के बजट और कलेक्शन की, तो 40 करोड़ की लागत में तैयार हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस जबरदस्त हिट साबित हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड कुल 152 करोड़ की कमाई की और साल 2007 की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी.

ये फिल्म दीपिका पादुकोण के लिए काफी खास थी. इससे दीपिका ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. शाहरुख संग उनकी जोड़ी बेहद पसंद की गई. ओम शांति ओम के गाने भी खूब पॉपुलर हुए. इसके गाने ‘दीवानगी दीवानगी’ में करीब 2 दर्जन से ज्यादा बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए थे.

First published on: Jan 21, 2026 06:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.