---विज्ञापन---
‘मेरा ब्रेनवॉस किया…’ सालों बाद Sana Khan ने शादी को लेकर किया बड़ा खुलास, पति के लिए कही ये बात

Sana Khan on Her Marriage: टीवी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक में अपना जलवा बिखेरने वाली सना खान ने कुछ साल पहले इस शोबिज की दुनिया को छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती अनस सईद से शादी कर ली. अब एक्ट्रेस के दो बेटे भी हैं. सालों के बाद सना खान ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा?

'बिग बॉस 6', 'जैसे जय हो' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों में काम करने वाली सना खान ने 2020 में फिल्मी दुनिया को छोड़ने का ऐलान किया, जिसने सभी को चौंका दिया था. इसी साल उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती अनस सईद से शादी की थी.

हाल ही में एक्ट्रेस रश्मि देसाई के साथ एक बातचीत में सना खान ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. सना ने बताया कि उनकी शादी पूरी तरह छिपाकर रखी गई थी सिर्फ उनके मम्मी-पापा कोदूल्हे और उनके परिवार के बारे में पता था.

सना खान ने बताया कि दूल्हे का नाम तक भी किसी को नहीं पता था.सना ने कहा किजब वो मेहंदी लगवा रही थीं, तो मेहंदी लगाने वाली ने पूछा कि दूल्हे का नामक्या है, तो उन्होंने वो जगह खाली छुड़वा दी.

सना खान ने बताया कि शादी के बाद उनके जीवन में काफी बदलाव आया, जिसे देख लोगों को लगा कि अनस ने उनका 'ब्रेनवॉश' किया था.सना ने कहा, 'कोई आपका ब्रेनवॉश नहीं कर सकता. ऐसा कभी नहीं हो सकता, मुझे बस सुकून चाहिए था.'

सना खान ने कहा कि उनकी शादी में चचेरे भाई-बहनों ने पहली बार उनके पति को देखा था तो वे हैरान रह गए. उनके एक कजिन ने अनस को उन्हें मस्जिद में देखा था; उसने कहा, 'ये तो मौलाना अनस हैं.'

इस दौरान सना ने बताया कि उनकी शादी का ज्यादातर खर्चा उनके पति ने ही उठाया था. उन्होंने कहा कि 'उन्होंने सिर्फ मेहंदी के पैसे दिए थे, बाकी सारा खर्च यानी निकाह, परिवार के ठहरने और खाने-पीने का इंतजाम, रिसेप्शन सब कुछ उनके पतिकी तरफ से था.'