---विज्ञापन---
Prime Video, Netflix, JioHotstar पर मौजूद हैं Salman Khan की 9 सबसे प्यारी फिल्में, बार-बार देखते हैं फैंस

बॉलीवुड स्टार सलमान खान आज यानी 27 दिसंबर 2025 को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने लंबे फिल्मी करियर में सलमान खान ने रोमांटिक हीरो से लेकर एक्शन स्टार तक, हर तरह के किरदार निभाए हैं. आज हम आपके लिए उनकी 10 बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप घर बैठे ओटीटी पर एन्जॉय कर सकते हैं.

मैंने प्यार किया- लीड स्टार के रूप के ये सलमान खान की पहली फिल्म है. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने सलमान खान को रातों-रात स्टार बना दिया था. फिल्म की कहानी 'प्रेम' नाम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अमीर परिवार का बेटा होता है और अपने प्यार को साबित करने के लिए मजदूरी तक करता है. इसे आप Zee5 पर देख सकते हैं.

करण अर्जुन- एक्शन से भरपूर इस फिल्म में पुनर्जन्म की कहानी दिखाई जाती है. सलमान और शाहरुख खान की जोड़ी वाली इस फिल्म में मां की दुआ से लौटे करण और अर्जुन बदला लेते हैं. फिल्म की कहानी आज भी दर्शकों को खूब पसंद आती है. इसे आप Prime Video पर देख सकते हैं.

हम आपके हैं कौन..!- ये एक जबरदस्त रोमांटिक फैमिली ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म के परिवार और प्यार का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है. फिल्म में प्रेम और निशा एक- दूसरे से काफी प्यार करते हैं, लेकिन एक हादसे की वजह से दोनों को अपने प्यार को दरकिनार करना पड़ता है. Prime Video पर आप इसे देख सकते हैं.

हम दिल दे चुके सनम- सलमान खान की ये फिल्म आपका दिल जीत लेगी. ये एक जबरदस्त रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है. फिल्म में सलमान के साथ ऐश्वर्या राय भी लीड रोल में थीं. फिल्म में अधूरे प्यार का दर्द बेहद गहराई से दिखता है. इसे आप Prime Video पर कभी भी देख सकते हैं.

तेरे नाम- इस फिल्म के गाने और कहानी आज भी दर्शकों के दिल पर करते हैं. फिल्म एक बिगड़ैल लड़के की कहानी है, जो कॉलेज की एक लड़की से प्यार कर बैठता और बाद में से मानसिक रूप से टूट जाता है. सलमान खान को आज भी उनके फैंस इस फिल्म के लिए खासतौर पर याद करते हैं. Prime Vidoe पर आप इसे देख सकते हैं.

वॉन्टेड- सलमान खान की इस फिल्म का एक लग ही क्रेज है. इस फिल्म ने सलमान के करियर को नई दिशा दी. इसने उनको एक्शन हीरो के रूप में भी उभारा. 'वॉन्टेड' आप Prime Video पर देख सकते हैं.

दबंग- JioHotstar और Netflix पर मौजूद फिल्म 'दबंग' में सलमान खान चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आते हैं. इस फिल्म से उनका स्टाइल, डायलॉग्स और एक्शन आज भी दर्शकों के दिल में बसे हुए है. एंटरटेनमेंट से भरपूर ये फिल्म आपको बेहद पसंद आएगी.

टाइगर जिंदा है- देशभक्ति और एक्शन से भरपूर इस फिल्म से सलमान खान एक देसी सुपरस्पाई बने थे. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी खूब चली थी. इसे आप Netflix और Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.

बजरंगी भाईजान- इस फिल्म की कहानी आपके दिल को छू लेगी. फिल्म में अपने परिवार से बिछड़ी एक मुस्लिम लड़की को सलमान खान पाकिस्तान छोड़ने जाते हैं. इसे आप Netflix पर देख सकते हैं.