---विज्ञापन---
टीवी से फिल्मों तक धाक जमा चुकी हैं रोशनी वालिया, जानिए कैसा रहा सफर

रोशनी वालिया ने इंडस्ट्री में शुरुआत सात साल की उम्र में न्यूट्रीज नगेट्स के एडवर्टाइजमेंट से की थी जिसके लिए उन्हें 7000 रुपये मिले थे. इसके बाद उन्होंने कई हिट सीरियल और फिल्मों में काम किया जैसे 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप','सन ऑफ सरदार 2'. कल यानी 20 सितंबर को वह अपना 23वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. इस खास मौके पर डालते हैं उनकी जर्नी पर एक नजर.

रोशनी वालिया इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आई थीं. फिल्म में उन्होंने साबा का किरदार निभाया था.

रोशनी ने साल 2012 में आए सीरियल 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' से अपना टेलीविज़न डेब्यू किया था. इस सीरियल में उन्होंने जियाना का किरदार निभाया था. इसके बाद वह सीरियल 'बालिका वधू कच्ची उम्र के पक्के रिश्ते' में नजर आईं. इसी साल उनकी फिल्म 'माई फ्रेंड गणेशा 4' भी आई थी.

साल 2013 में उन्होंने सीरियल 'देवों के देव...महादेव' और 'खौफ शुरू होता है...रिंगा रिंगा गुलाब' में काम किया था.

इसके बाद साल 2014 में वह सीरियल 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप' में अजब्दे के बचपन के रोल में नजर आईं. इसके अलावा इसी साल उन्होंने फिल्म 'मछली जल की रानी है' में गुड्डी का किरदार निभाया था.

साल 2015 में उन्होंने 'ये वादा रहा' सीरियल में सुरवी का रोल निभाया था. इसके बाद 2016 में वह फिल्म 'गैंग्स ऑफ लिटल्स' और 2017 में फिल्म 'फिरंगी' में नजर आईं.

साल 2019 में उन्होंने सीरियल 'तारा फ्रॉम सतारा' और फिल्म 'आई एम बननी' में काम किया था.

रोशनी वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं. साल 2018 में आई थ्रिलर सीरीज 'जीरो केएमएस' में उन्होंने आलिया का रोल निभाया था और साल 2024 में आई सीरीज 'नाम नमक निशान' में निया के किरदार में नजर आईं.