Monday, 19 January, 2026

---विज्ञापन---

Panchayat 5 से लेकर Gullak 5 तक, 2026 में Release होंगे इन 6 सुपरहिट वेब सीरीज के सीक्वल

OTT Release 2026: ओटीटी लवर्स के लिए साल 2026 बहुत ही मजेदार होने वाला है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस साल लोगों की फेवरेट कई वेब सीरीज के सीक्वल ओटीटी पर तहलका मचाने वाले हैं. इसमें प्राइम वीडियो की 'पंचायत 5' से लेकर टीवीएफ की 'गुल्लक 5' तक का नाम शामिल है. चलिए एक नजर इस लिस्ट पर डालते हैं...

Panchayat Season 5: प्राइम वीडियो की इस सुपरहिट वेब सीरीज का 5वां सीजन साल 2026 में रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है, हालांकि, अभी तक इसकी कोई रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

Farzi Season 2: शाहिद कपूर की इस क्राइम थ्रिलर सीरीज का दूसरा सीजन भी साल 2026 में रिलीज किया जाएगा. इसके मेकर्स ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि इस पर काम चल रहा है. अभी तक ऑफिशियल रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की गई है.

Scam 2010: The Subrata Roy Saga: हर्षद मेहता की हिट सीरीज 'स्कैम' का तीसरा सीजन 'स्कैम 2010' भी 2026 में ही रिलीज होगा. इस बार सीरीज की कहानी 2010 के सुब्रता रॉय के स्कैम की कहानी दिखाएगी.

Gullak Season 5: सोनी लीव की सुपरहिट फेमिली वेब सीरीज 'गुल्लक' का सीजन 5 भी 2026 में रिलीज किया जाएगा. हालांकि, खबरें हैं कि इस बार कास्ट में एक बड़ा बदलाव होगा. सीरीज में अन्नू का किरदार निभाने वाले एक्टर वैभव राज गुप्ता इसका हिस्सा नहीं होंगे.

Maamla Legal Hai 2: रवि किशन शुक्ला की सुपरहिट वेब सीरीज का दूसरा सीजन 2026 में रिलीज किया जाएगा. इसकी घोषणा नेटफ्लिक्स ने पहले ही कर दी थी.

Kohrra Season 2: नेटफ्लिक्स की इस क्राइम थ्रिलर सीरीज का दूसरा सीजन भी साल 2026 में ही रिलीज किया जाएगा. जिसमें बरुण सोबती और मोना सिंह लीड रोल में होंगे.

First published on: Jan 19, 2026 01:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.