---विज्ञापन---
The Family Man 3 से Maharani 4 तक, ये 5 फिल्में औप सीरीज नवंबर में होंगी OTT पर रिलीज

OTT November Release: ओटीटी लवर्स के लिए नवंबर का महीना काफी खास पर मजेदार होने वाला है क्योंकि इस महीने कई हिट फिल्में और वेब सीरीज होने वाली हैं. इस लिस्ट में हुमा कुरैशी की 'महारानी सीजन 4' से लेकर मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन सीजन 3' तक का नाम शामिल है. चलिए एक नजर इस पर डालिए...

Maharani 4: यह बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की सुपरहिट पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज 'महारानी' का चौथा सीजन है. ये सीरीज 'सोनी लिव' पर 7 नवंबर को स्ट्रीम होगी. जिसमें हुमा के अलावा अमित सियाल, सोहम शाह और कानी कुसरुति जैसे एक्टर्स भी लीड रोल में हैं.

Thode Door Thode Paas: ये बॉलीवुड एक्टर पंकज कपूर की एक फैमिली ड्रामा वेब सीरीज है, जो 7 नवंबर को 'जी 5' पर रिलीज की जाएगी. इस सीरीज में पंकज कपूर के अलावा अश्विन मेहता, सिमरन मेहता, मोना सिंह और कुणाल रॉय कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं.

Delhi Crime 3: शेफाली शाह की सुपरहिट सस्पेंस क्राइम ड्रामा सीरीज का ये तीसरा सीजन है. शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग और हुमा कुरैशी जैसे एक्टर्स से सजी ये सीरीज 'नेटफ्लिक्स' पर 13 नवंबर को होगी.

Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्ट रूम ड्रामा और कॉमेडी फिल्म 'Jolly LLB 3' भी अगले महीने ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'Jolly LLB 3' 'जियो हॉटस्टार' और 'नेटफ्लिक्स' पर 14 नवंबर को रिलीज हो सकती है.

The Family Man 3: मनोज बाजपेयी की सुपरहिट क्राइम कॉमेडी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर 21 नवंबर को रिलीज होगा. इसमें मनोज बाजपेयी के अलावा, एक्टर श्रेया धनवंतरी, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर, प्रियामणि, वेदांत सिन्हा और गुल पनाग लीड रोल में हैं.